17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Crime News: नवादा के दलित बस्ती में दबंगो ने लगायी आग, सैंकड़ों परिवार हुए बेघर

Bihar Crime News: बिहार के नवादा में बुधवार को दबंगों ने महादलित टोला में जमकर फायरिंग किया और लगभग 80 घरों में आग लगाया.

Bihar Crime News: बिहार के नवादा में बुधवार को दबंगों ने महादलित टोला में जमकर फायरिंग किया और लगभग 80 घरों में आग लगायी. नवादा जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के ददौर गांव के कृष्णा नगर महादलित टोले में यह घटना की गयी है. घटना के बाद बड़ी संख्या में पुलिस बल वारदात स्थल पर पहुंच गश्त कर रही है। घटना में कई जानवरों के जलकर मर जाने की खबर है.

ग्रामीणों ने दबंगों पर लगाया आरोप

ग्रामीणों ने दबंगो पर गोलीबारी व मारपीट करने का आरोप लगाया है. यह पूरी घटना जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के देदौर कृष्णा नगर की है. इस अगजनी की घटना में लोगों के मवेशी, कपड़े, बर्तन आदि जलकर पूरी तरह से बर्बाद हो गए हैं. आगलगी की सूचना पर जिला प्रशासन के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित करने में जुटे हैं.  लोगों को समझा बुझाकर माहौल को शांत बनाने का प्रयास किया जा रहा है. इस दौरान दमकल की गाड़ियां आग को बुझाने में जुटी हुई है.

स्थानीय लोग काफ़ी आक्रोश में हैं

स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश है. घटना का मुख्य कारण क्या है यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है. कोई भी अधिकारी कुछ भी कहने से बच रहे हैं. दमकल की कई गाड़ियां आग बुझाने में लगी है. कई घरों के सभी सामान समेत जलकर राख हो गया है .

Also Read: मुजफ्फरपुर में बड़ा रेल हादसा, 4 डिब्बे बेपटरी, 16 ट्रेनों का रूट बदला

पीड़ित ग्रामीणों ने लगाया आरोप

नवादा सदर एसडीओ अखिलेश कुमार, एसडीपीओ अनोज कुमार समेत कई थाने की पुलिस वहां पहुंच गई. घटना के संदर्भ में पीड़ित ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए बताया कि प्राण बिगहा के नंदू पासवान सैकड़ों लोगों के साथ बुधवार की शाम करीब 7:30 बजे गांव पहुंचा और ताबड़तोड़ गोलियां बरसाना शुरू कर दीं. इस बीच कई ग्रामीणों के साथ मारपीट की. इसके बाद 80-85 घरों में आग लगा दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें