Bihar Crime News: नवादा में बैंक कर्मचारी के घर में 32 लाख की चोरी, पुलिस की टीम जांच में जुटी

Bihar Crime News: बिहार के नवादा ज़िले के नारदीगंज थाना क्षेत्र के परमा गांव में एक बैंक मैनेजर के घर में चोरी की घटना सामने आयी है. वही बैंक कर्मचारी ने अपने लिखित आवेदन में बताया कि कुल 32 लाख तक की चोरी हुई है.

By Anshuman Parashar | August 5, 2024 7:39 PM
an image

Bihar Crime News: बिहार के नवादा ज़िले के नारदीगंज थाना क्षेत्र के परमा गांव में एक बैंक मैनेजर के घर में चोरी की घटना सामने आयी है. वही बैंक कर्मचारी ने अपने लिखित आवेदन में बताया कि कुल 32 लाख तक की चोरी हुई है.

परिवार के सभी लोग झारखंड गए थे

बैंक मैनेजर ने अपने लिखित आवेदन में बताया कि 15 लाख नकद , 6 लाख तक के महंगे सामान और 11 लाख के करीब सोना की चोरी हुई है. सारे परिवार के लोग झारखंड गए थे किसी काम से, इसी बीच गांव के स्थानीय लोगों ने फोन करके इस घटना कि खबर दी कि घर का ताला टूटा है. इस घटना की जानकारी मिलते ही सभी लोग अपने गाँव पहुंचें. पहुंचने के बाद जैसी सूचना मिली थी ठीक वैसे ही उनको अपने घर की स्थिति मिली. 

Also Read: शहर के कोचिंग संस्थानों में चला जांच अभियान, अधिकतर संस्थान बंद मिले

एफएसएल की टीम जांच में जुटी है

इस घटना के तुरंत बाद पुलिस को इसकी जानकारी दी गई, जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी है. सूचना मिलने के बाद नवादा पुलिस ने इस मामले में एफएसएल की टीम को बुलाया है जिसके बाद मामले की जांच हो रही है. पुलिस का कहना है चोरी करने वाले जल्द हाई गिरफ़्तार होंगे.

Exit mobile version