Crime News: नवादा में अवैध संबंध का विरोध करने पर पत्नी ने उठाया ये कदम, पढ़िए पुलिस की केस डायरी
Crime News सरिता का अवैध संबंध दो व्यक्ति से चल रहा था, जो उसे मुम्बई ले जाना चाहता था. पति उसका विरोध किया करता था.
Crime News बिहार के नवादा जिला के रोह थाना क्षेत्र के अनैला बधार से पिछले 12 मार्च को बरामद सुनील रजक के शव मामले से पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस का कहना है कि पत्नी का दो युवकों से अवैध संबंध था. पति इसका विरोध कर रहा था. पति को विरोध करना भारी पड़ गया. पत्नी ने उसकी हत्या करवा दी.
सुनील की हत्या का खुला राज
पुलिस ने इस मामले में पत्नी समेत दोनों प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है.सदर एसडीपीओ प्रथम अनोज कुमार ने हत्या के मामले का खुलासा करते हुए कहा कि सरिता देवी ने 12 मार्च को थाने में पति सुनील रजक के नौ मार्च से गायब होने की सूचना दी. पुलिस ने इस बात कांड संख्या 81/24 दर्ज कर अनुसंधान आरंभ किया. सुनील का सर- धड़ और हाथ अलग-अलग अनैला बधार से बरामद किया गया. इसके बाद पत्नी द्वारा शव की पहचान करने के बाद पुलिस ने खोजी कुत्ते के अलावा वैज्ञानिक अनुसंधान आरंभ किया.
दो व्यक्ति से सरिता का था अवैध संबंध
वैज्ञानिक अनुसंधान के क्रम में पता चला कि सरिता का अवैध संबंध दो व्यक्ति से चल रहा था, जो उसे मुम्बई ले जाना चाहता था. पति उसका विरोध किया करता था. सरिता व उसके प्रेमी ने मिलकर हत्या की योजना बनायी और रोह बाजार के रजनीश कुमार उर्फ रजनीश विश्वकर्मा ने अपने मुम्बई के दोस्त सुजीत कुमार के साथ मिलकर बेल्डिंग दुकान में शरीर के टुकड़े-टुकड़े कर शव को बोरे में बंद कर अनैला के बधार में फेंक दिया. वैज्ञानिक अनुसंधान के बाद मुंबई से सुजीत की गिरफ्तारी व स्वीकारोक्ति बयान के बाद पुलिस ने आरोपित पत्नी समेत तीनों को गिरफ्तार कर लिया. इस क्रम में हत्या में प्रयुक्त धारदार छुरा, ब्लेड व हथौड़ा समेत चार मोबाइल बरामद किये गये हैं.
आरोपी गिरफ्तार
गिरफ्तार आरोपित की पहचान नवादा जिले के रोह निवासी देवेंद्र विश्वकर्मा के बेटे रजनीश विश्वकर्मा, भोजपुर जिले के सहार थाना क्षेत्र खराव निवासी स्व उमेश सिंह के बेटे सुजीत कुमार, वारा पांडेय अनैला निवासी स्व सुनील रजक की पत्नी सरिता देवी के रूप में हुई है. पूछताछ कर तीनों आरोपितों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.