Bihar: बिहार के नवादा में 3 महिलाओं का एक साथ मिला शव, वजह तलाश रही पुलिस

Bihar: बिहार के नवादा तीन महिलाओं का शव मिला है. तीनों महिलाएं एक ही परिवार से हैं. मौत की वजह का अब तक पता नहीं चला है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

By Ashish Jha | June 20, 2024 1:56 PM

Bihar: नवादा. बिहार के नवादा तीन महिलाओं का शव मिला है. तीनों महिलाएं एक ही परिवार से हैं. संदेहास्पद स्थिति में तीन महिलाओं की मौत से हड़कंप मचा हुआ है. घटना जिले के कौआकोल थाना क्षेत्र के भलुआही गांव की है. तीनों के शव घर के अंदर बंद पाए गए हैं. शव देखने से पता चलता है कि तीनों की मौत कई दिनों पहले हो चुकी थी. इस वजह से शव खराब हो चुका हैं और बदबू दे रहा है. दुर्गंध आने के बाद ही ग्रामीणों ने दरवाजा तोड़ा और शव बरामद हुआ है. पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. मौत का कारण अब तक पता नहीं चला है. मामले की जांच चल रही है.

तीन कमरों में थे तीन शव

बताया जाता है कि घर के अंदर के तीन अलग अलग कमरों में तीनों महिलाओं के शव पड़े थे. जानकारी मिलते ही कई गांवों के लोग घटना स्थल पर जुट गए. गांव वालों ने पुलिस को सूचना दी. उसके बाद स्थानीय थाना की पुलिस गांव में पहुंच चुकी है. पुलिस ने बताया कि घर में तीन महिलाएं ही रहती थीं. कोई पुरुष सदस्य नहीं है. मामले की छाबीन की जा रही है. ग्रामीणों की मांग पर फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया है. ग्रामीणों का यह कहना है कि इसके बाद ही पुलिस कुछ आगे करेगी. घटना के कारण को लेकर अभी कुछ भी स्पष्ट नहीं किया है.

Also Read: Bihar weather: बिहार के कई जिलों में मानसून की बारिश, पटना का मौसम हुआ सुहाना

कुछ दिन पहले बेची थी जमीन

इधर ग्रामीणों के बीच यह चर्चाके सप्ताह भर पहले घर की महिलाओं ने जमीन बेची थी. बताया जा रहा है कि जमीन बेचने पर उन्हें 15 लाख रुपए दिए गए थे. रुपए के लिए हत्या का लगाया जा रहा कयास लगाए जा रहे हैं. इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है. घटनास्थल पर पकरीबरावां डीएसपी भी पहुंच गए हैं और अपने स्तर से जांच कर रहे हैं. कौआकोल पुलिस उनका सहयोग कर रही है. खबर लिखे जाने तक मृत महिलाओं के शवों को कमरों से बाहर नहीं निकाला गया है. फोरेंसिक टीम के पहुंचने के बाद कमरे से शव निकालने की बात कही गई है. ग्रामीणों में अंदर ही अंदर आक्रोश है. इसे देखते हुए गांव में सुरक्षा बलों की तैनाती कर दी गई है.

Next Article

Exit mobile version