Loading election data...

Bihar: नवादा में गैस सिलेंडर की आग से घर जला, मां के साथ दो बच्चे झुलसे

Bihar: नवादा में सिलेंडर से आग लगने का मामला सामने आया है. खाना बनाने के दौरान यह हादसा हुआ है. इस मामले में एक महिला और उसके दो बच्चों के झुलसने की सूचना है.

By Ashish Jha | May 8, 2024 10:45 AM

Bihar: नवादा. बिहार में इन दिनों सिलेंडर ब्लास्ट की घटनाएं तेजी बढ़ रही है. अब तक इसमें कई लोगों की मौत भी हो चुकी है. इसी कड़ी में नवादा में गैस सिलेंडर लीकेज के कारण घर में आग लगने की घटना सामने आई है. इस घटना में खाना बना रही महिला और उसके बेटा-बेटी जख्मी हो गए हैं. सभी को परिजनों ने इलाज के लिए नवादा सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति गंभीर देखते हुए मां-बेटी को बेहतर इलाज के लिए पावापुरी भेजा गया है. इस घटना में जख्मी पुत्र का इलाज सदर अस्पताल में जारी है.

खाना बनाने के दौरान सिलेंडर में लगी आग

मामला नवादा जिले के रजौली थाना क्षेत्र के होरिल गांव का है. यहां अचानक घरेलू गैस सिलेंडर लीक होने लगा जिसके कारण घर में आग लग गई. घायलों में शिवनंदन यादव की पत्नी आशा देवी, पुत्री नेहा कुमारी और पुत्र राहुल कुमार शामिल है. बताया जा रहा है कि महिला गैस चूल्हे पर खाना बना रही थी, तभी सिलेंडर से गैस लीक होने लगा और फिर तुरंत आग लग गई.

Also Read: Bihar: राबड़ी देवी ने बहू राजश्री को सिखाया चक्की चलाना, तेजस्वी की पत्नी ने इंस्टा पर शेयर की फीलिंग

महिला की हालात गंभीर

गैस सिलेंडर लीकेज की वजह से आग पूरे घर में फैल गई. जिसने मां और उसके दो बच्चे को अपने आगोश में ले लिया. जिससे तीनों झुलस गए, फिलहाल मां की स्थिति गंभीर बताई जा रही है. जानकारों का कहना है कि इन हादसों से बचने के लिए हमेशा सिलेंडर पर लिखे कुछ नंबर और अल्फाबेट से आप उसकी एक्सपायरी डेट जान सकते हैं, जिससे एक बड़े हादसे को टाला जा सकता है.

Next Article

Exit mobile version