Loading election data...

Bihar News: नवादा में शॉर्ट-सर्किट से घर में लगी भीषण आग, हादसे में एक महिला की झुलसकर मौत

Bihar News: नवादा में शॉर्ट-सर्किट से घर में लगी भीषण आग से झुलसकर एक महिला की मौत हो गयी है. यह घटना शहर के वार्ड 38 के सुदामा नगर में हुई है.

By Radheshyam Kushwaha | November 5, 2024 8:32 PM

Bihar News: बिहार के नवादा से बड़ी खबर आ रही है. नगर पर्षद क्षेत्र के वार्ड 38 के सुदामा नगर के एक घर में मंगलवार की देर शाम बिजली के शॉर्ट-सर्किट से घर में भीषण आग लग गयी. इस हादसे में एक महिला की झुलसकर मौत हो गयी. मृत महिला की पहचान दिवेश चौधरी की 30 वर्षीय पत्नी पूनम कुमारी के रूप में की गयी. जानकारी के अनुसार, शाम करीब पांच बजे घर में अचानक आग लग गयी. आग लगने की खबर मिलते ही गांव में अफरा-तफरी मच गयी. लोग आग बुझाने के लिए दौड़ पड़े. इस बीच आग की लपटे काफी तेज हो गयी. इस बीच फंसी पूनम कुमारी जान बचाने के लिए चिल्ला रही थी. इधर, आग लगने की सूचना तत्काल फायर ब्रिगेड को दी गयी. फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने घर में आकर आग पर काबू पाया, लेकिन इस दौरान काफी देर हो चुकी थी. आग से घर में रही महिला पूनम कुमारी बुरी तरह से झुलस गयी. उसे स्थानीय लोगों की मदद से सदर अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

दशहरा पूजा में घर आयी थी बेटी पूनम

परिवार के सदस्य व मृतका के पिता महेंद्र चौधरी ने बताया कि दशहरा पूजा में बेटी पूनम घर आयी थी. घर में काम करने के दौरान शाम में अचानक आग लग गयी. घर में रहे अन्य महिलाएं और बच्चे किसी तरह से बाहर निकले पाये. लेकिन, पूनम आग की लपेट में आ गयी. हम लोग तुरंत उसे अस्पताल ले गये, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत् घोषित कर दिया. आग कैसे लगी यह समझ में नहीं आ रहा है. हालांकि, लोग बिजली का शॉट-सर्किट बता रहे हैं. बताया जाता है कि आगजनी की घटना के दौरान घर में मां-पिता के अलावा पूनम का बेटा भी था. यह लोग किसी तरह से जान बचाकर घर से बाहर निकल पाये.

Also Read: Saran News: सारण में नहाय-खाय के लिए दही लाने गया युवक की मौत, मातम में बदला छठव्रत का उत्सवी माहौल

मोबाइल की लाइट जलाकर कर्मियों ने किया काम

तत्काल पहुंचे फायर ब्रिगेड के कर्मियों ने आग बुझाने के लिए पूरा प्रयास किया. रोशनी के अभाव में कर्मियों ने मोबाइल के लाइट जलाकर आग बुझाने के लिए पानी डालने का प्रयास किया. इस दौरान घर में रखें सभी सामान जलकर नष्ट हो गया. जिला अग्निशमन पदाधिकारी प्रभा कुमारी की देखरेख मे अग्निश्मन कर्मी ने आग पर काबू पाया. मौके पर जिला अग्निशमन पदाधिकारी प्रभा कुमारी मौजूद थी. जिला अग्निशमन पदाधिकारी प्रभा कुमारी, सहायक जिला अग्निशमन पदाधिकारी सोम बहादुर तामांग, बिपिन चौधरी, सुनील कुमार दास, पप्पु कुमार अरबिन्द कुमार यादव कर्मी ने मिलकर आग पर काबू पाया.

Next Article

Exit mobile version