Loading election data...

Bihar News: नवादा में महिला और बच्चों की मदद के लिए हेल्प नंबर जारी, लेडी पुलिस रहेगी तत्पर

Bihar News: दुर्गापूजा मेले में घूमने को लेकर आम अभिभावक से जिला प्रशासन से अपील की है कि छोटे छोटे बच्चों की पॉकेट में नाम पता सहित मोबाइल नंबर जरूर रख दें.

By Radheshyam Kushwaha | October 9, 2024 8:59 PM

Bihar News: बिहार के नवादा जिले की पुलिस ने महिलाओं व बच्चों की मदद के लिए हेल्प नंबर जारी कर दिया है. दुर्गा पूजा मेला सहित अन्य समस्याओं को लेकर महिला पुलिस तत्पर रहेगी. एसपी अभिनव धीमान की निर्देश पर जिले की 18 थानों में महिला हेल्प लाइन नंबर प्रकाशित कर दिया गया है. किसी भी थाना क्षेत्र में समस्या आने पर पीड़ित व भूले भटके महिलाओ तथा बच्चों सीधे मदद ले सकती है. आम जनों से निवेदन किया गया कि नीचे दिये गये नंबर को अवश्य अपने नोट कर लें.

इन नंबरों पर ले सकते हैं मदद

नगर थाना महिला हेल्प नंबर 9031808241, वारिसलीगंज 9031808242, अकबरपुर 9031808243, हिसुआ 9031808244, कौआकोल 9031808245, पकरीबरावां 9031808246, सिरदला 9031808247, नारदीगंज 9031808248, नरहट 9031808249, रजौली 9031808250, एससी एसटी थाना 9031808251, गोविंदपुर 9031808252, मुफस्सिल 9031808253, काशीचक 9031808254, रोह 9031808255, परनाडाबर 9031808256, थाली 9031808258, महिला थाना 9031808259 है. एसपी ने आमलोगों से अपील की हैं कि इस नंबर को सेव कर लें और अपने क्षेत्र में मदद के लिए कॉल कर सकते है.

Also Read: Durga Puja 2024: सीतामढ़ी में 200 सौ साल से मां महारानी दुर्गा मंदिर में जल रहा है आस्था का दीप, भक्तों की लगी भारी भीड़

पुलिस आपकी सुरक्षा के लिए तैयार

दुर्गापूजा मेले में घूमने को लेकर आम अभिभावक से जिला प्रशासन से अपील की है कि छोटे छोटे बच्चों की पॉकेट में नाम पता सहित मोबाइल नंबर जरूर रख दें. इससे किसी भी भुलाए भटके बच्चों को आसानी से पुलिस व पंडाल वोलेंटियर की मदद से माता-पिता तक पहुंचाया जा सकता है. ऐसे पुलिस आपकी सुरक्षा के लिए तैयार है. इसके साथ ही पुलिस ने किसी भी सूरत में असामाजिक तत्वों ने निबटने के लिए पूरी तैयारी कर रखी है.

Next Article

Exit mobile version