Bihar News: नवादा. बिहार के नवादा में बुधवार की रात पुलिस ने 42 लोगों को गिरफ्तार किया है. यह गिरफ्तारी वाहनों की चेकिंग के दौरान हुई है. नवादा के एसपी अभिनव धीमान के आदेश पर अचानक सड़कों पर बड़ी संख्या में पुलिस उतरी और जांच शुरू कर दी गई. इस विशेष चेकिंग अभियान के दौरान 42 लोग पकड़े गये जो लूट, चोरी, अपहरण और अन्य मामलों में फरार चल रहे थे. वाहन चेकिंग के दौरान तीन लाख 88 हजार रुपये का फाइन भी काटा गया.
रात दस बजे चला गया विशेष अभियान
नवादा जिले के सबसे बड़े चौक प्रजातंत्र चौक, सद्भावना चौक, वारिसलीगंज मोड़ आदि जगहों को चिह्नित कर यह विशेष अभियान चलाया जा रहा था. अचानक बड़ी संख्या में सड़क पर इस तरह पुलिस को देख स्थानीय लोग भी सकते में आ गए. एक साथ 42 लोगों की गिरफ्तारी के बाद जिले में हड़कंप मच गया है. चेकिंग के दौरान पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी. अपराधियों की गिरफ्तारी के साथ-साथ बड़ी गाड़ियों की जांच के दौरान गड़बड़ी मिलने पर चालान भी काटा गया है.
बढ़ते अपराध के मद्देनजर हुई कार्रवाई
नवादा एसपी अभिनव धीमान की ओर से यह जानकारी दी गई कि रात 10 बजे पुलिस ने विशेष चेकिंग अभियान चलाया. जांच के क्रम में फरार चल रहे 42 आरोपितों को भी गिरफ्तार किया गया है. नवादा के ट्रैफिक प्रभारी जय नंदन कुमार ने कहा कि अधिकारियों के आदेश पर विशेष जांच की गई है. कोई शराब आदि और कोई गैर कानूनी चीज इधर-उधर ना ले जाए, इन सबको देखते हुए चेकिंग की गई है. शहर में अपराध पर कैसे कंट्रोल किया जाए इसको लेकर वरीय पदाधिकारी लगे हुए हैं. छोटी-मोटी घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए सभी थानों को अपने-अपने क्षेत्र में विशेष अभियान चलाने का निर्देश दिया गया है.
Also Read: Bihar Land Survey: नाकाफी रही ट्रेनिंग, सरकार सर्वे कर्मियों को अब देगी कैथी लिपि की किताब