Loading election data...

सड़क निर्माण कंपनी के कर्मियों में नक्सलियों से दहशत, मांगी गई 32.5 करोड़ की लेवी

नवादा जिले के कादिरगंज से खैरा तक सड़क निर्माण करा रहे कंस्ट्रक्शन कंपनी के मैनेजर से नक्सलियों ने 32.5 करोड़ रुपये की लेवी मांगी है. घटना के बाद कंस्ट्रक्शन कंपनी के कर्मियों में दहशत है और मामले को लेकर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. इसे लेकर गायत्री प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के मैनेजर ने खैरा थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 16, 2020 8:03 AM

नवादा जिले के कादिरगंज से खैरा तक सड़क निर्माण करा रहे कंस्ट्रक्शन कंपनी के मैनेजर से नक्सलियों ने 32.5 करोड़ रुपये की लेवी मांगी है. घटना के बाद कंस्ट्रक्शन कंपनी के कर्मियों में दहशत है और मामले को लेकर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. इसे लेकर गायत्री प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के मैनेजर ने खैरा थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है.

दिये आवेदन में कंपनी के मैनेजर लखीसराय जिला के बड़हिया निवासी सुधीर कुमार शांडिल्य ने बताया है कि हमारी कंपनी के द्वारा कादिरगंज से खैरा तक का सड़क निर्माण कराया जा रहा है. बीते कुछ दिनों से नक्सली लगातार अलग-अलग फोन नंबरों से फोन करके मुझसे लेवी की मांग कर रहे हैं.

फोन करने वाला खुद को नक्सली बादल दा उर्फ सूरज बताकर मुझसे 32.5 करोड़ रुपये की लेवी की मांग कर रहा है. वह मुझे धमकी दे रहा है कि अगर मैंने उसे पैसे नहीं दिये तब वह हमे जान से मार देगा और हमारे कंपनी की सभी मशीन को जला देगा.

Also Read: Srijan Scam Bihar: बिहार के सृजन घोटाले में और 100 करोड़ का गबन आया सामने, जानें सरकारी खजाने में सेंधमारी का कैसे हुआ खुलासा

पुलिस ने मामले को लेकर बादल उर्फ सूरज और लखन यादव के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की है तथा मामले में छानबीन कर रही है.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Next Article

Exit mobile version