Video: शिक्षकों से भरी टेंपो सड़क किनारे पलटी, दो गंभीर रूप से घायल, देखें वीडियो

Bihar News: नावादा में शिक्षकों से भरी एक टेंपो अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे में कई शिक्षक जख्मी हो गए. जिनमें दो शिक्षक बुरी तरह घायल हैं.

By Aniket Kumar | December 20, 2024 4:04 PM

Bihar News: नवादा में शिक्षकों से भरी टेंपो अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई, हादसे में कई शिक्षक एवं शिक्षिकाएं जख्मी हो गए हैं. इन्हें इलाज के लिए हिसुआ पीएचसी में भर्ती कराया गया है. जानकारी के अनुसार, सभी ई रिक्शा पर सवार होकर स्कूल जा रहे थे. इसी दौरान यह हादसा हुआ. स्थानीय लोग एवं मौके पर मौजूद अन्य शिक्षकों ने घायल लोगों को इलाज के लिए हिसुआ पीएचसी में भर्ती कराया. 

दो शिक्षक बुरी तरह जख्मी

शिक्षकों ने बताया कि वे सभी हिसुआ से सर्वोदय हाई स्कूल हदसा के लिए जा रहे थे. इस दौरान काशी बीघा के पास ई रिक्शा अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे पलट गई. हादसे में रिक्शा पर सवार सभी लोग जख्मी हो गए. जिसमें दो बुरी तरह जख्मी हैं. फिलहाल सभी जख्मी शिक्षकों का इलाज जारी है. घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. 

https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/12/WhatsApp-Video-2024-12-20-at-3.57.21-PM.mp4

तेजस्वी यादव ने बीपीएससी अभ्यर्थी से की बात

दूसरी तरफ 70वीं बीपीएससी परीक्षा रद्द करने और फिर से परीक्षा आयोजित कराने की मांग को लेकर पटना के गर्दनीबाग धरना स्थल पर हजारों की संख्या में बीपीएससी अभ्यर्थी बीते दो दिनों से प्रदर्शन कर रहे हैं. हाल में आयोजित बीपीएससी परीक्षा में हंगामे के बाद पटना के एक सेंटर की परीक्षा को रद्द करके उस सेंटर की परीक्षा फिर से ली जा रही है. वहीं तमाम सेंटरों के लिए रिएग्जाम की मांग कर रहे अभ्यर्थियों से गुरुवार की रात को तेजस्वी यादव ने वर्चुअल माध्यम से बातचीत की और उन्हें साथ देने का भरोसा दिया. तेजस्वी यादव इन दिनों बिहार चुनाव को लेकर यात्रा पर निकले हैं और राजद कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर रहे हैं. उन्होंने गुरुवार को वीडियो कॉल के जरिए इन अभ्यर्थियों से बात की है जिसका वीडियो सामने आया है.

सड़क हादसों से जुड़ी अन्य खबरों के लिए क्लिक करें

ALSO READ: Bihar News: बिहार को मिलेगी बाढ़ से मुक्ति! तीन नदियों पर नए बराज का होगा निर्माण

Next Article

Exit mobile version