Bihar News: क्यूल-गया रेलखंड दोहरीकरण परियोजना के तहत नवादा से तिलैया के बीच बनी नई रेलखंड, जिसकी लंबाई 17 किलोमीटर है वह जल्द ही लोगों को मिलने जा रही है. इस रेल लाइन के शुरू होने से यात्रियों का सफर तेज और बेहतर हो जाएगा. बुधवार को पूर्वी सर्किल कोलकाता के रेल संरक्षा आयुक्त सुवोमय मित्रा ने इस रेलखंड का इंस्पेक्शन किया. अब उनकी तरफ से हरी झंडी मिलने की देरी है. उनके हरी झंडी देते ही इस रूट पर ट्रेनों का परिचालन शुरू हो जाएगा, जिससे इस क्षेत्र के लोगों को काफी राहत मिलेगी. इस मौके पर दानापुर मंडल के मंडल रेल प्रबंधक जयंत कुमार चौधरी, निर्माण विभाग के वरीय अधिकारी समेत दानापुर के कई अधिकारी मौजूद थे.
विशेष ट्रेन का सफल ट्रायल
दानापुर मंडल के मंडल रेल प्रबंधक जयंत कुमार चौधरी ने इसको लेकर बताया कि संरक्षा आयुक्त ने दोहरी लाइन, पुलों, नवादा व तिलैया स्टेशनों के आधुनिक भवनों, अत्याधुनिक नियंत्रण कक्ष, रिले कक्ष और विद्युत आपूर्ति कक्ष का गहन निरीक्षण किया है. उन्होंने इस दौरान नवादा से तिलैया तक 120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से विशेष ट्रेन का ट्रायल भी किया, जो सफल रहा. यह एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है.
स्वीकृत हुई थी 1200 करोड़ की राशि
बता दें, यह नवनिर्मित रेल लाइन के बन जाने से ग्रैंडकॉर्ड और मेन लाइन पर पड़ रहे भारी ट्रैफिक दबाव को कम करने में काफी मदद करेगा. इसी बात को ध्यान में रखते हुए 124 किलोमीटर लंबी किऊल-गया रेल लाइन के दोहरीकरण के लिए साल 2015-16 में 1200 करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत की गई थी. इसके शुरू होने से लखीसराय, शेखपुरा, नवादा आदि जिलों के विकास को भी नई दिशा मिलेगी.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
दूसरे राज्यों के लोगों को भी होगा फायदा
इस दोहरीकरण परियोजना से न सिर्फ बिहार के यात्रियों को लाभ होगा बल्कि दिल्ली-हावड़ा रूट पर भी यात्रा करने वाले दूसरे राज्यों के लोगों को भी इसका सीधा फायदा होगा. इस रुट पर ट्रेनों की कमी के कारण लोगों को यात्रा करने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था, जो अब इस नई सुविधा से दूर हो जाएगी.