कबड्डी में नवादा बना उपविजेता

50वीं गोल्डन जुबली बिहार राज्य जूनियर बालिका कबड्डी प्रतियोगिता

By Prabhat Khabar News Desk | December 17, 2024 11:12 PM

नवादा कार्यालय. 50वीं गोल्डन जुबली बिहार राज्य जूनियर बालिका कबड्डी प्रतियोगिता 2024 में नवादा जिले की बालिका टीम सभी टीमों को हराते उपविजेता बन गयी. प्रतियोगिता में जीत का श्रेय दिलाने वाले खिलाड़ी कप्तान निक्की यादव, उप कप्तान इंदु कुमारी, ललिता कुमारी, दिव्यांशी, सलोनी रंजन, अल्पना रंजन, प्रीति कुमारी, राखी सिंह, खुशी कुमारी, नीतू कुमारी का शानदार प्रर्दशन रहा. कोच के रूप में राष्ट्रीय खिलाड़ी अविनाश कुमार व टीम मैनेजर अंशु कुमार के नेतृत्व में यह सफलता हासिल हुई है. शिक्षक सम्मान से सम्मानित शारीरिक शिक्षक सह राष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी संतोष कुमार वर्मा ने बताया कि टीम के खिलाड़ी इंदु कुमारी को वेस्ट रेडर का खिताब मिला. सभी खिलाड़ी नियमित प्रैक्टिस करते हैं और पिछले कई प्रतियोगिता सब जूनियर ग्रुप जूनियर ग्रुप व सीनियर ग्रुप में नवादा जिले को पदक दिला चुके हैं. वहीं, टीम के कोच अविनाश कुमार की मेहनत व मार्गदर्शन लगातार मिलते रहने के कारण नवादा जिला कबड्डी खेल में बेहतर उपलब्धि हासिल कर रहा है. टीम की बेस्ट खिलाड़ी इंदू कुमारी राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भी पदक दिला चुकी है. इन सभी खिलाड़ियों के इस जीत पर नवादा जिले के सभी सीनियर व जूनियर खिलाड़ियों ने बधाई व शुभकामनाएं दी. प्रतियोगिता के आधार पर राष्ट्रीय जूनियर कबड्डी चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए बिहार टीम का गठन किया जायेगा. इसमें नवादा जिले के खिलाड़ियों का भी चयन किया गया है. नाम की घोषणा बाद में की जायेगी. इन सभी खिलाड़ियों के इस जीत पर जिला खेल पदाधिकारी नवीन कुमार पांडेय, दीपक कुमार, रजनीश कुमार, कृष्णकांत कुमार झुन्नु, संजीव कुमार, चिंटू कुमार, नुनू कुमार आदि लोगों ने सभी खिलाड़ियों को बधाई दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version