13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Weather: कटिहार में तेज आंधी बारिश ने मचायी तबाही, नवादा में वज्रपात से तीन लोगों की मौत, जानें मौसम अपडेट

Bihar Weather: कटिहार में आंधी बारिश के कारण सोमवार रात से मंगलवार को समाचार प्रेषण तक क्षेत्र में बिजली आपूर्ति बाधित बना हुआ था. क्षेत्र में तकरीबन अठारह घंटा से बिजली आपूर्ति ठप है.

Bihar Weather: बिहार में लोग बाढ़ के कहर से गुजर रहे है, इसी बीच शुरू बारिश ने लोगों की और हालत खराब कर दिया है. नवादा में आकाशीय बिजली गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई है. वहीं एक व्यक्ति गंभीर रूप से झुलस गए हैं. यह घटना मंगलवार की शाम का है. इधर कटिहार में तेज आंधी के साथ बारिश ने तबाही मचा दिया. आंधी बारिश से अनेकों जगह पेड़ उखड़ गए गए है. कई क्षेत्रों में बिजली के तार टूट गया है. आंधी बारिश आने के एक घंटा पूर्व बिजली आपूर्ति बंद कर दिया गया था. मौसम विभाग ने पहले ही बिहार में तीन दिन तक आंधी के साथ भारी बारिश और वज्रपात होने की चेतावनी जारी की थी. मौसम विभाग के अनुसार 24, 25 और 26 सितंबर को प्रदेश के अलग अलग हिस्सों में भारी बारिश की संभावना है.

नवादा में आकाशीय बिजली गिरने से तीन लोगों की मौत

कटिहार में सोमवार रात से मंगलवार को समाचार प्रेषण तक क्षेत्र में बिजली आपूर्ति बाधित बना हुआ था. क्षेत्र में तकरीबन अठारह घंटा से बिजली आपूर्ति ठप है. जानकारी अनुसार आंधी से अनेकों जगह पर फूंस टीन के घरों के गिरने की जानकारी मिली है. तेज आंधी बारिश ने क्षेत्र में भारी तबाही मचायी है. वहीं नवादा जिले के रजौली थाना क्षेत्र के एकअंबा गांव में आकाशीय बिजली गिरने से तीन लोगों की जान चली गई है. आकाशीय बिजली से जख्मी व्यक्ति को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उसकी भी हालत गंभीर बतायी जा रही है.

नवादा के रजौली में पेड़ के नीचे छिपे तीन युवकों की ब्रजपात से मौत

जानकारी के अनुसार, नवादा जिले के रजौली थाना क्षेत्र की जोगियामारण पंचायत के एकम्बा गांव में मंगलवार की शाम लगभग 5:30 बजे बज्रपात होने से तीन युवकों की मौत मौके पर ही हो गयी. वहीं, एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. बज्रपात से घायल चार युवकों को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में लाया गया. ड्यूटी में तैनात चिकित्सक डॉ दिलीप कुमार व डॉ गुलाम अनीस ने सभी घायल युवकों की जांच की. इस दौरान घायल तीन युवकों की मौत हो चुकी थी. वहीं, गंभीर रूप से घायल युवक का इलाज किया गया. घायल व्यक्ति की पहचान एकम्बा गांव निवासी प्रमोद राजवंशी के 19 वर्षीय पुत्र सूरज कुमार के रूप में हुई है. वहीं, मृत युवकों की पहचान एकम्बा गांव निवासी सकिंद्र राजवंशी के 17 वर्षीय पुत्र बिक्रम कुमार, सुनील राजवंशी के 25 वर्षीय पुत्र मोनू कुमार उर्फ मनु व कमन राजवंशी के 50 वर्षीय पुत्र इंद्रदेव राजवंशी उर्फ महाजन राजवंशी के रूप में की गयी. अस्पताल परिसर में परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.

Also Read: Bihar Weather: बिहार में बाढ़ पीड़ितों के लिए अगले तीन दिन ज्यादा कष्टकारी, जानें वज्रपात के साथ भारी बारिश का लेटेस्ट अपडेट

कैसे घटी घटना

जानकारी के अनुसार, मंगलवार की शाम को तेज मेघगर्जन के साथ भारी बारिश के दौरान एकम्बा गांव में एक महुआ के पेड़ के नीचे खड़े चार लोगों पर बज्रपात हो गया. इससे चारों युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. ग्रामीणों के सहयोग चारों घायलों को अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सक ने तीन लोगों को मृत घोषित कर दिया. वहीं, एक घायल का प्राथमिक इलाज कर बेहतर इलाज के लिए उच्चतर अस्पताल रेफर कर दिया. घायल युवक सूरज कुमार ने बताया कि वे सभी धान की खेती की रखवाली कर रहे थे. बारिश होने पर वे चारों लोग खेत के पास रहे एक महुआ के पेड़ के नीचे छिप गये. इसी दौरान पहले बिजली चमकी और उसके बाद अचानक आंखों के सामने अंधेरा छा गया. जब होश आया तो वे घायल अवस्था में पड़े मिले.

पदाधिकारियों की कार्रवाई

रजौली के एकम्बा गांव में वज्रपात से हुए तीन लोगों की मौत एवं एक के गम्भीर रूप से घायल होने की खबर सुनते ही बीडीओ संजीव झा, सीओ मो. गुफरान मजहरी, पुलिस बल के अलावे समाजसेवी गौरव शांडिल्य गगन, प्रमोद कुमार चन्द्रवंशी, विमल राजवंशी व मुकेश यादव मृतक के परिजनों को ढांढस दिलाते नजर आए. वहीं सीओ ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही वे स्थल पर पहुंचकर पंचनामा वगैरह कर पुलिस को मृतकों के शव को पोस्टमार्टम हेतु नवादा सदर अस्पताल भेजने को निर्देशित किया गया है. वज्रपात के कारण तीन मृतक एवं एक घायल सभी लोग दलित समुदाय से सम्बंध रखते हैं. हालांकि सीओ ने कहा कि आपदा प्रबंधन के तहत मृतकों एवं घायल के परिजनों को मुआवजा मिलेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें