Bihar: नवादा में सड़क दुर्घटना में पति के घायल होने की सूचना पर पत्नी की मौत

Bihar: बिहार के नवादा जिले में एक महिला ने पति के हादसे में घायल होने की सूचना पाकर दम तोड़ दिया. पति का इलाज चल रहा है.

By Ashish Jha | May 2, 2024 7:37 PM
an image

Bihar: कौआकोल. थाना क्षेत्र के कौआकोल-रोह मुख्य पथ पर जोरावरडीह-नीमिया मोड़ के पास बुधवार की दोपहर सड़क दुर्घटना में एक युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. घटना की सूचना जैसे ही घायल युवक की पत्नी को मिली, तो वह इस घटना की सदमें को बर्दाश्त नहीं कर सकी. वह मौके पर ही बेहोश हो कर गिर गयी और उसकी मौत हो गयी.

ट्रैक्टर ने ठोकर मार दी

घटना के संबंध में बताया जाता है कि कौआकोल थाना क्षेत्र के बंदैलीकला गांव निवासी सहदेव यादव के लगभग 26 वर्षीय पुत्र अखिलेश कुमार ने बाइक पर सवार होकर कौआकोल बाजार से घर लौट रहा था. तभी जोरावर्दीह गांव के नीमिया मोड़ के पास विपरीत दिशा से आ रहे ट्रैक्टर ने ठोकर मार दी. इससे अखिलेश कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों ने घायल युवक को आनन-फानन में कौआकोल पीएचसी में इलाज के लिए भर्ती कराया. जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे नवादा रेफर कर दिया गया है.

Also Read: Bihar: राबड़ी देवी ने बहू राजश्री को सिखाया चक्की चलाना, तेजस्वी की पत्नी ने इंस्टा पर शेयर की फीलिंग

हादसे की सूचना पाकर हुई बेहोश

इस घटना की सूचना जैसे ही अखिलेश की 22 वर्षीय पत्नी नीतू देवी को मिली, तो वह इस सदमे को बर्दाश्त नहीं कर सकी. मौके पर ही वह बेहोश होकर गिर पड़ी और उसकी मौत हो गयी. घटना के बाद गांव में कोहराम मच गया. किसी को कुछ समझ नहीं आया कि ये सब कैसे हो गया. महज हादसे की सूचना सुनकर बेहोश होना भर तो ठीक था, लेकिन मौत की खबर से सभी हैरान हैं. घायल व्यक्ति की दो पुत्री स्वीटी व लक्की समेत उनके स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है.

Exit mobile version