फॉरन कॉप की तरह जिले की पुलिस अपराधियों पर लगायेगी लगाम
112 की सेवा में जुड़ी आठ बाइकें, एसपी ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
– जिला को उपलब्ध करायी गयी डायल 112 सेवा के अंर्तगत बाइकें प्रतिनिधि, नवादा सदर
जिले की पुलिस अब फॉरन कॉप की तरह सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सक्रिय दिखेगी. आधुनिक व्यवस्था के तहत जिले में डायल-112 के तहत आठ और मोटरसाइकिल उपलब्ध करायी गयी हैं, जो किसी भी आपराधिक घटनाओं की सूचना के बाद तुरंत मौके पर पहुंच सकेगी. दी गयीं बाइकों पर इक्विपमेंट के साथ है व्यवस्था बनायी गयी है. एसपी कार्तिकेय के शर्मा ने डायल 112 की आठ मोटरसाइकिलों को हरी झंडी दिखाकर शनिवार को रवाना किया. नगर थाना नवादा में एसपी ने बताया कि नवादा शहरी क्षेत्र में पुलिस की त्वरित कार्रवाई व जनता तक जल्दी पहुंचने के लिए पुलिस मुख्यालय के द्वारा इआरएसएस के अंतर्गत आठ मोटरसाइकिल नवादा जिले को उपलब्ध करायी गयी हैं. शहरी क्षेत्र के गलियों में गश्ती व जनता की त्वरित कार्रवाई व बैंक चेकिंग करने में लाभ मिलेगा.चार जोन में बांटकर बनायी गयी सुरक्षा व्यवस्था:
नवादा शहरी क्षेत्र को चार जोनों में बांटा गया है. सभी जोन में दो-दो मोटरसाइकिल उपलब्ध करायी गयी हैं. इससे नवादा शहरी क्षेत्र में 24 घंटे पुलिस की उपस्थिति और बेहतर रहेगी तथा जहां चारपहिया वाहन नहीं पहुंचेगा, वहीं डायल 112 की मोटरसाइकिल पहुंचकर त्वरित गति से सेवा देकर लोगों की जानमाल की रक्षा करेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है