जेपी आश्रम में समन्वयकों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शुरू
जेपी आश्रम परिसर स्थित राजेंद्र भवन में हो रहा प्रशिक्षण
कौआकोल़ प्रखंड क्षेत्र के ग्राम निर्माण मंडल सर्वोदय आश्रम, सोखोदेवरा की ओर से संचालित मैत्री परियोजना के तहत प्रखंड समन्वयकों व क्षेत्रीय कार्यकर्ताओं का तीन दिवसीय प्रशिक्षण की शुरुआत की गयी. बुधवार को जेपी आश्रम परिसर स्थित राजेंद्र भवन में हो रहे प्रशिक्षण में ग्राम निर्माण मंडल के प्रधानमंत्री अरविंद कुमार ने बताया कि इस परियोजना के तहत ड्रॉप आउट और अनामांकित सात से 14 वर्ष की लड़कियों का सर्वे के माध्यम से चयन कर स्थानीय सरकारी विद्यालय में नामांकन कराया जाना है. उन्होंने बताया कि वर्ष 2023 में नवादा जिले के चार प्रखंडों में 4246 नामांकन कराया गया था. इस वर्ष भी जिले के वारसलीगंज, हिसुआ, नारदीगंज, सिरदला व गोविंदपुर प्रखंड से 5000 बच्चियों का नामांकन कराने का लक्ष्य रखा गया है. इसके लिए समन्नवयकों व कार्यकर्ताओं के लिए तीन दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया है. इस कार्य को सफल बनाने के लिए परियोजना के निदेशक डॉ भारत भूषण को जिम्मेदारी सौंपी गयी है. कार्यक्रम के मौके पर सुभादीप भंडारी, अभिषेक विजय, धीरेंद्र कुमार मन्नू आदि लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है