खेतों में फसल अवशेष जलाने से उर्वरा शक्ति हो जाती है क्षीण
किसानों को खेतों की उर्वरा शक्ति संरक्षण के बारे में दी गयी जानकारी
गोविंदपुर. रबी महाभियान-2024 के तहत इ-किसान भवन, गोविंदपुर के सभागार में मंगलवार को प्रखंडस्तर पर प्रशिक्षण और उत्पादन वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी कुमार शैलेंद्र ने की. प्रखंड कृषि पदाधिकारी अजय कुमार सिंह के नेतृत्व में आयोजन हुआ. प्रखंड कृषि समन्वयक, प्रखंड सहायक तकनीकी प्रबंधक, किसान सलाहकार सहित सैकड़ों किसान शामिल हुए. कार्यक्रम में रबी फसल लगाने के लिए तकनीकी जानकारी दी गयी. साथ ही खेतों की उर्वरा शक्ति बनाये रखने के लिए किसानों को जागरूक किया गया. इसके अलावा फसल अवशेष प्रबंध को लेकर किसानों को जानकारी दी गयी, ताकि अपने फसलों के अवशेष को खेतों में नहीं जलाएं. इससे खेतों की उर्वरा शक्ति क्षीण होती है और इसका असर जलवायु पर पड़ता है. कार्यक्रम का उद्घाटन प्रखंड विकास पदाधिकारी व प्रखंड कृषि पदाधिकारी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. रबी महाभियान को संबोधित करते हुए बीडीओ ने कहा कि सरकार किसानों के उत्थान के लिए काफी प्रयासरत है. कृषि कार्य के लिए हर उपकरण से लेकर बिचड़े तक अनुदानित दर पर उपलब्ध करा रही है. उन्होंने बताया कि किसान कम लागत से वैज्ञानिक तरीके से खेती कर अधिक उपज कर सकते हैं. इसके लिए किसानों को उन तकनीकों को अपनाना होगा. किसानों को फसल अवशेष प्रबंधन पर जानकारी दी गयी कि फसल अवशेषों खेतों में नहीं जलाएं. इससे खेतों की उर्वरा शक्ति क्षीण होती है. इसका असर जलवायु पर पड़ता है. इसके अलावा बीडीओ कुमार शैलेंद्र ने किसानों को कम लागत पर अधिक उत्पादन कैसे प्राप्त किया जाए. इसके बारे में जानकारी दी. बीज वितरण पर की गयी चर्चा: बीएओ अजय कुमार सिंह ने रबी योजना 2024 के तहत प्रखंड अंतर्गत बीज जिसमें गेहूं, चना और मसूर पर प्रकाश डाला व उनके लक्ष्य पर चर्चा भी की. उन्होंने कहा कि प्रखंड की सभी नौ पंचायत में गेहूं लक्ष्य की प्राप्ति 301 क्विंटल में 100% वितरण हो चुका है. चना 94 क्विंटल में 85 क्विंटल वितरण, तो मसूर 91 क्विंटल में 45 क्विंटल अब तक वितरण हो चुका है, जो आगे लक्ष्य प्राप्त कर लिया जायेगा. बीज ग्राम योजना के तहत प्रखंड के मात्र दो पंचायत माधोपुर व विशुनपुर के सौ-सौ किसानो के बीच उत्पादन के लिए प्रत्येक किसान को 40 किलो गेहूं वितरण किया गया. कार्यक्रम में प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी संजीव कुमार ने दुधारू पशुओं का उचित देखभाल के लिए किसानो को जानकारी दी. पैक्स को धान बेचने के लिए किया प्रेरित प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी शशिकांत कुमार निराला ने धान अधिप्राप्ति के लिए किसानों सरकार से निर्धारित राशि पर विक्रय करने की सलाह दी. प्रखंड कृषि समन्वयक राकेश कुमार व ओंकार कुमार ने किसानों को पीएम किसान सम्मन निधि योजना के लाभ के बारे में जानकारी दी. कृषि यांत्रिक योजना के अंतर्गत जो भी किसान हैं वे मोटर पंप, स्प्रे मशीन, प्रेशर, रोटावेटर आदि प्राप्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की सलाह दी. इस मौके पर बीडीओ, बीएओ के अलावा ओंकार कुमार, प्रखंड सहायक तकनीकी प्रबंधक महताब आलम, किसान सलाहकार रामाशीष कुमार, नूतन कुमार, प्रदीप कुमार प्रवीण, राहुल कुमार, वीरेंद्र कुमार, नीतू सिन्हा सहित किसान राजेश यादव, केदार रविदास, अजय कुमार, जमुना प्रसाद मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है