कुशवाहा सेवा समिति ने प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को किया सम्मानित

85 प्रतिशत से अधिक अंक वाले विद्यार्थी हुए सम्मानित

By Prabhat Khabar News Desk | July 21, 2024 11:12 PM

नवादा कार्यालय. अपने 5वें स्थापना दिवस के अवसर पर कुशवाहा सेवा समिति नवादा की ओर से ननौरा रोड स्थित कुशवाहा छात्रावास में एक सम्मान समारोह का अयोजन किया गया. इसमें जिले भर से आये हुए प्रतिभाओं का सम्मान किया गया. जानकारी के अनुसार, मैट्रिक परीक्षा 2024 में 80 प्रतिशत यानी 425 से अधिक अंक लाने वाले 68 छात्र-छात्राओं को मेडल देकर सम्मानित किया गया. जिला अध्यक्ष माहेश्वरी प्रसाद ने बताया कि 80 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित कर हमें गर्व महसूस हो रहा है. उन्होंने बच्चों को इसी तरह आगे सफलता प्राप्त करने का आशीर्वाद दिया. सम्मान पाकर सम्मानित छात्र-छात्राओं के चेहरे खिल उठे. सम्मानित बच्चों ने और अधिक कड़ी मेहनत कर अपने मुकाम को हासिल करने का संकल्प लिया. इसके साथ अपने माता-पिता व जिला का नाम देश में रोशन करने की बात कही. मनाया गया पांचवी स्थापना दिवस: कुशवाहा सेवा समिति के 5वें स्थापना दिवस बड़े धूमधाम से मनाया गया. इसमें मुख्य अतिथि समाजसेवी ओम प्रकाश सिंह कुशवाहा ने कहा कि मुझे समाज का प्यार ही यहां तक खींच लाया. उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि इस प्रकार के अयोजन से प्रतिभाओं के हौशले को उड़ान मिलती है. विशिष्ट अतिथि डॉ नवीन कुमार ने कहा कि जिन विद्यार्थियों ने अपने प्रतिभा से मां-बाप और समाज को गौरवान्वित किया है. मैं उसे सम्मानित कर गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं. जिले के कई हस्तीयां रहे मौजूद: कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष माहेश्वरी प्रसाद, कोषाध्यक्ष यमुना प्रसाद, संरक्षक भोला प्रसाद, मौर्य सेना के संस्थापक संतोष कुमार, भारत विकास परिषद के अध्यक्ष रामचंद्र कुमार सोनी, अरुण मौर्या, सुभाष मौर्या, केदार प्रसाद, वीरेंद्र प्रसाद, राजेश कुमार, अशोक कुशवाहा, विजय, बसंत प्रसाद, आलोक सर, सियाशरण प्रसाद, डॉ रणविजय सर ने भी समारोह को संबोधित किया. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए संरक्षक भोला प्रसाद ने सभी को धन्यवाद दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version