गोविंदपुर. प्रखंड के थाली थाना क्षेत्र के गोविंदपुर-बरेव मुख्य मार्ग पर अवनैया पुल के समीप सोमवार की देर रात अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी. इसमें बाइक सवार बुरी तरह से घायल हो गया. एंबुलेंस के सहयोग से घायल को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया. घायल युवक की पहचान नक्सल थाना, थाली क्षेत्र के रटनी गांव निवासी दुर्गी यादव के 30 वर्षीय पुत्र विरेंद्र कुमार के रूप में हुई है. बताया जाता है कि युवक पूजा स्वीट नवादा में काम करता था. वह सोमवार की रात अपने घर रटनी आ रहा था, तभी अवनैया पुल के समीप पहुंचते ही किसी अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी. इससे वह बुरी तरह से जख्मी हो गया. बेहोशी की हालत में वह सड़क के किनारे पड़ा हुआ था़ इस बीच गोविंदपुर अस्पताल का एंबुलेंस नवादा की ओर से गोविंदपुर आ रहा था. चालक की नजर सड़क पर पड़े युवक पर पड़ी. घायल युवक को उठाकर अपने साथ इलाज के लिए अस्पताल ले लाया. चिकित्सक डॉक्टर अरुण कुमार ने बताया कि इलाज के लिए घायल युवक का प्रथम उपचार किया गया है, परंतु सिर में काफी चोट रहने के कारण बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है