शराब व बाइक के साथ धंधेबाज गिरफ्तार, तीन फरार

पुलिस बलों की मदद से लगातार छापेमारी

By Prabhat Khabar News Desk | April 12, 2024 10:18 PM

शराब व बाइक के साथ धंधेबाज गिरफ्तार, तीन फरार फोटो-पुलिस गिरफ्त में शराब धंधेबाज प्रतिनिधि, रजौली थाना क्षेत्र के मुरहेना गांव स्थित खुरी नदी के समीप से अपर थानाध्यक्ष सह एसआइ अजय कुमार ने 20 लीटर शराब के साथ एक शराब धंधेबाज को गिरफ्तार किया है. मौके से एक बाइक भी जब्त की गयी, जबकि तीन लोग भागने में सफल रहे. इस दौरान एसआइ दशरथ चौधरी व सशस्त्र बल मौजूद रहे. थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने कहा कि थाना क्षेत्र को शराब मुक्त करने को लेकर पुलिस बलों की मदद से लगातार छापेमारी की जा रही है. उन्होंने कहा कि पटना मुख्यालय से इटी नंबर से मुरहेना गांव स्थित खुरी नदी के समीप तार बगान में कुछ लोगों द्वारा शराब की बिक्री किये जाने की सूचना मिली. सूचना के आलोक में पुलिस बल को आवश्यक कानूनी कार्रवाई के लिए भेजा गया. पुलिस बल को देखते ही सभी भागने लगे. छापेमारी के दौरान एक शराब धंधेबाज मुरहेना गांव निवासी स्व लखन चौधरी के पुत्र सिकंदर चौधरी को गिरफ्तार किया गया. साथ ही एक बाइक संख्या बीआर 27ए7094 की डिक्की से आठ लीटर एवं एक बोरे से 12 लीटर शराब बरामद की गयी. थानाध्यक्ष ने कहा कि अन्य तीन व्यक्ति भागने में सफल रहे. उसकी पहचान की जा चुकी है. थानाध्यक्ष ने कहा कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है.

Next Article

Exit mobile version