150 लीटर महुआ शराब के साथ धंधेबाज गिरफ्तार
नवादा न्यूज : खैरा गांव में चल रही महुआ शराब भट्ठी को किया ध्वस्त
नवादा न्यूज : खैरा गांव में चल रही महुआ शराब भट्ठी को किया ध्वस्त
कौआकोल.
स्थानीय थाना क्षेत्र के खैरा गांव की नदी के बगल में काफी दिनों से चल रही महुआ शराब की भट्ठी को पुलिस ने शुक्रवार ध्वस्त किया. साथ ही एक धंधेबाज को गिरफ्तार किया है. इस दरम्यान पुलिस ने 150 लीटर महुआ शराब भी बरामद की है. कौआकोल पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, खैरा गांव के पास नदी के किनारे महुआ शराब की भट्टी खैरा गांव निवासी श्रवण यादव संचालित कर रहा था. इसकी सूचना पर पुलिस ने शुक्रवार को छापेमारी के दौरान भट्ठी को नष्ट कर दिया है. इस दरम्यान पुलिस ने सैकड़ों लीटर जावा महुआ को जमींदोज कर महुआ शराब बनाने में प्रयुक्त सामग्री को जलाकर नष्ट कर दिया है. पुलिस ने खैरा गांव निवासी डोमी यादव के पुत्र रामदेव यादव को गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि धंधेबाज के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. गिरफ्तार धंधेबाज रामदेव यादव को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है