अकबरपुर. प्रखंड के पिथौरी गांव स्थित शंकर मेडिकल हॉल के पास शनिवार को मुफ्त स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में करीब सौ मरीजों की जांच कर इलाज किया गया. वहीं, दवाएं दी गयीं. सफदरगंज अस्पताल नयी दिल्ली के डॉ आदित्य कौशल ने आधुनिक मशीनों से कान, नाक, गला रोग से संबंधित बीमारियों की जांच कर इलाज किया. इसके बाद जरूरतमंद रोगियों को मुफ्त में दवा भी दी गयी. डॉक्टर आदित्य कौशल ने बताया कि कान, नाक, गला, रोग में वृद्धि देखी जा रहा है. इसको देखते हुए आम लोगों की सुविधा के लिए स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया है, ताकि आर्थिक रूप से कमजोर लोग भी हर तरह की जांच व इलाज करा सके. उन्होंने युवाओं को नशीली पदार्थ के साथ-साथ गुटका, तंबाकू सेवन करने से परहेज करने की अपील की. स्वास्थ्य शिविर में सहयोग करने वालों में डॉ सिंह डायग्नोसिस के सुभाष शर्मा, विद्याभूषण, शमीम, ऋतिक आदि कई लोग शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है