25 अक्त्तूबर को होगा मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन

22 अक्त्तूबर तक लिये जायेंगे दावा-आपत्ति पत्र

By Prabhat Khabar News Desk | October 17, 2024 6:43 PM

हिसुआ. प्रखंड की सभी दस पंचायतों में प्राथमिक कृषि साख समितियों पैक्स चुनाव को लेकर सरगर्मी बढ़ गयी है. नौ अक्त्तूबर को मतदाता सूची का प्रकाशन हुआ था. सूची प्रकाशन के बाद उम्मीदवारों के पुराने और नये चेहरे सक्रिय होने लगे हैं. नये चेहरों को साथ पूर्व के चुनाव में हारे चेहरे भी सक्रिय दिख रहे हैं. नये और हारे चेहरे निवर्तमान पैक्स अध्यक्षों की मुश्किलें बढ़ा दी है. निवर्तमान पैक्स अध्यक्षों ने मतदाता क्षेत्र में नये सदस्यों का नाम अधिक से अधिक संख्या में जुड़वाया है. उम्मीदवार अपनी-अपनी गोटी सेट करने में जुट गये हैं. नौ अक्त्तबर को प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ देवानंद कुमार सिंह ने मतदाता सूची प्रारूप का प्रकाशन प्रखंड कार्यालय के सूचना पट्ट पर कर दिया था. फिलवक्त दावा और आपत्ति लेने का काम चल रहा है. पैक्स मतदाता सूची में नाम हटाने और जोड़ने को लेकर प्रपत्र-एम, 3 में सभी साक्ष्यों के साथ निर्वाचन पदाधिकारी के समक्ष आपत्ति दर्ज कर सकते हैं. वैसे मतदाता जो अपने से जुड़े किसी प्रविष्टि में सुधार कराना चाहते हैं वे प्रपत्र एम, 4 में सभी साक्ष्य के साथ आपत्ति दे सकते हैं. 22 अक्त्तूबर तक लिये जायेंगे दावा-आपत्ति पत्र निर्वाचन पदाधिकारी सह बीडीओ देवानंद कुमार सिंह ने बताया कि 22 अक्त्तूबर तक दावा-आपत्ति पत्र लिये जायेंगे. दर्ज आपत्तियों के निष्पादन के बाद 25 अक्त्तूबर को मतदाता सूची का अंतिम रूप से प्रकाशन कर दिया जायेगा. इस अवधि में प्राधिकार में की जाने वाली शिकायत विचारणीय नहीं होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version