13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नारदीगंज में पैक्स चुनाव को लेकर नामांकन कल से

तीसरे चरण में 29 नवंबर को होना है पैक्स चुनाव

नारदीगंज. पैक्स चुनाव-2024 का विगुल बज चुका है. नारदीगंज प्रखंड में तीसरे चरण में 29 नवंबर को पैक्स चुनाव होना है. इसको लेकर चुनावी राजनीति तेज हो गयी है. प्रखंड में 16 नवंबर से नामांकन शुरू होगा, जो 18 नंवबर तक चलेगा. प्रखंड कार्यालय नारदीगंज में उम्मीदवार नामांकन पत्र दाखिल करेंगे. प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह प्रशिक्षु बीडीओ फैजान अहमद ने कहा 16 से 18 तक नामांकन दाखिल करने की तिथि निर्धारित की गयी है. प्रखंड कार्यालय में 11 बजे पूर्वाह्नन से तीन बजे तक नामांकन दाखिल किया जाना है. वहीं, 29 नवंबर को मतदान व मतगणना होगी. मतदान के बाद उसी दिन मतगणना कन्हाई लाल साहू कॉलेज नवादा में होगी. प्रखंड कार्यालय में एनआर कटने की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. इस प्रखंड में 11 पंचायत हैं. इसमें ननौरा पंचायत को छोड़कर शेष दस पंचायतों में पैक्स चुनाव होगा. नारदीगंज, ओड़ो, परमा, इचुआकरना, पेश, कोसला, हंडिया, डोहरा, मसौढा के अलावा कहुआरा पंचायत में पैक्स चुनाव होना है. चुनाव में अध्यक्ष पद व प्रबंध कार्यकारिणी सदस्य का चुनाव कराया जायेगा. अध्यक्ष पद जहां अनारक्षित है. वहीं, प्रबंध कार्यकारिणी सदस्य का पद विभिन्न कोटि का होगा, जिसमें आरक्षित व अनारक्षित भी है. कुल 12 पदों पर चुनाव होगा. पैक्स अध्यक्ष एक है. वहीं, प्रबंध कार्यकारिणी सदस्य 11 हैं. अनुसूचित सदस्य में दो हैं. इसमें एक अनुसूचित जाति महिला और अनुसूचित जन जाति में पुरुष या महिला. पिछड़ा वर्ग सदस्य में दो : एक महिला व एक पुरूष या महिला. अत्यंत पिछड़ा वर्ग सदस्य में दो-एक महिला व एक पुरुष या महिला सीट है. वहीं, सामान्य वर्ग में पांच- महिला दो व पुरुष या महिला तीन उम्मीदवार होंगे. नामांकन शुल्क अनारक्षित कोटि के लिए एक हजार रुपये व पिछड़ा, अति पिछड़ा, अनुसूचित जाति, जनजाति के अलावा सभी कोटि के महिलाओं के लिए 500 रुपये हैं. पैक्स चुनाव में आवश्यक कागजात: नामांकन पत्र दाखिल करते समय महत्वपूर्ण दस्तावेज पेश करना है. इसमें प्रपत्र ई (2) नामांकन के लिए, शपथ पत्र के लिए प्रपत्र क में, अभ्यर्थी का बायोडाटा प्रपत्र ख में, मतदाता होने की घोषणा प्रपत्र ग में, चेक लिस्ट प्रपत्र घ में होना है. इसके अलावा नामांकन शुल्क जमा का साक्ष्य (एनआर का मूल प्रति), जाति प्रमाण पत्र (आरक्षित पद पर नामांकन के लिए), स्व अभिप्रमाणित फोटोयुक्त पहचान पत्र, मतदाता सूची (अभ्यर्थी, प्रस्तावक व समर्थक से सम्बंधित अभिप्रमाणित प्रति), रंगीन पासपोर्ट साइज का फोटो (अभ्यर्थी 2, प्रस्तावक 2, समर्थक 2) वही नामांकन शुल्क छूट के लिए आरक्षित वर्ग के पुरुष उम्मीदवार को जाति प्रमाण पत्र की स्वअभिप्रमाणित छायाप्रति जमा करना अनिवार्य है. अलग-अलग नामांकन पत्र अथवा एक ही पद पर दो नामांकन पत्र दाखिल करने पर अलग अलग नामांकन शुल्क देना होगा. प्रखंड में 21 मतदान केंद्रों पर मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें