परीक्षा केंद्रों पर सघन तलाशी के बाद परीक्षार्थियों को मिलेगा प्रवेश
पांचवें चरण की सिपाही भर्ती परीक्षा आज, डीएम-एसपी ने दिये सख्त निर्देश
नवादा कार्यालय.
केंद्रीय चयन पर्षद की ओर से सिपाही भर्ती परीक्षा का पांचवा चरण 25 अगस्त यानी रविवार को आयोजित की जायेगी. परीक्षा को कदाचारमुक्त, स्वच्छ व शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने को लेकर डीएम आशुतोष कुमार वर्मा व एसपी अंब्रीश राहुल ने संयुक्त रूप से डीआरडीए सभागार में ब्रीफिंग की. इस दोरान केंद्राधीक्षक, दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारियों को दिशा-निर्देश दिया. डीएम ने उपस्थित केंद्राधीक्षकों को निर्देश दिया कि परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्रों के मुख्य प्रवेश द्वार पर सघन तलाशी के बाद ही अंदर जाने की अनुमति देंगे. अभ्यर्थियों का रिर्पोटिंग टाइम 09ः30 बजे सुबह से है. एडमिड कार्ड, पहचान पत्र के अलावे कोई परीक्षार्थी अपने साथ अवांछित पेपर या गैजेट लेकर नहीं जायेंगे. उन्होंने केंद्राधीक्षकों को निर्देश दिये कि कदाचारमुक्त परीक्षा का संचालन करना सुनिश्चित करेंगे. डीएम ने सभी परीक्षार्थियों को ससमय केंद्र पर पहुंचने की अपील की. किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा केंद्र के अंदर कलम, मोबाइल फोन, घड़ी व अन्य किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस को ले जाने की अनुमति नहीं होगी. सभी परीक्षा केंद्रों के बाहर व परीक्षा कक्ष में सीसीटीवी कैमरे लगाये जाने के संबंध में डीएम ने आवश्यक निर्देश दिये. सीसीटीवी कैमरा सेंटर पर लगा लिया गया है.22 सेंटर पर होगी परीक्षा:जिले में कुल 22 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. इन केंद्रों 10092 परीक्षार्थियों के लिए व्यवस्था की गयी है. परीक्षा के सफल संचालन के लिए सभी परीक्षा केंद्रों पर सशस्त्र लाठी बल के साथ कुल 44 स्टैटिक दंडाधिकारी व 22 पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है. साथ ही जोनल दंडाधिकारी-सह-गश्ती दल दंडाधिकारियों व पुलिस पदाधिकारियों की भी प्रतिनियुक्ति की गयी है. उड़नदस्ता दल में सशस्त्र लाठी बल के साथ दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है.काम करेगा कंट्रोल रूमसिपाही भर्ती परीक्षा स्वच्छ व कदाचारमुक्त वातावरण में सफल संचालन के लिए समाहरणालय, नवादा में नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गयी है, जिसका दूरभाष नंबर -06324-212261 है. नियंत्रण कक्ष में दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है.सही से फ्रिस्किंग कर कराया जायेगा प्रवेशमहिलाओं के लिए फ्रिस्किंग घेरायुक्त स्थल पर होगी. परीक्षा हॉल में प्रवेश के पूर्व अभ्यर्थी को भौतिक रूप से जांच कराना सुनिश्चित करेंगे. अभ्यर्थी के जूता जप्पल की सघन जांच कर ही अंदर जाने की अनुमति देने का निर्देश दिया जायेगा. केंद्र पर यदि सीसीटीवी, जैमर आदि काम नहीं करता है, तो वो अपने नोडल पदाधिकारी को सूचित करेंगे. संभावित भीड़ को देखते हुए ट्रैफिक व्यवस्था का सुचारू संचालन पुलिस उपाधीक्षक यातायात को करने का निर्देश दिया गया.
फोटो स्टेट की दुकान रहेंगी बंदसदर व रजौली एसडीओ ने परीक्षा केंद्र वाले नगर क्षेत्रों में स्थित फोटो स्टेट दुकान, साइबर कैफे व इंटरनेट सुविधा देने वाले केंद्रों को परीक्षा की तिथि के दिन सुबह आठ से शाम 05ः00 बजे तक बंद कराने का निर्देश दिया है. परीक्षा के दिन विधि-व्यवस्था के सम्पूर्ण प्रभार में एडीएम चन्द्रशेखर आजाद व पुलिस उपाधीक्षक मो इमरान परवेज को बनाया गया है. बैठक में उप विकास आयुक्त, एडीएम, जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, गोपनीय प्रभारी पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर, डीएसपी नवादा सदर, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, वरीय कोषागार पदाधिकारी के साथ-साथ केन्द्राधीक्षक एवं पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है