सिरदला में पहले दिन 17 लोगों ने भरा नामांकन पर्चा

नामांकन को लेकर की गयी कड़ी सुरक्षा व्यवस्था

By Prabhat Khabar News Desk | November 11, 2024 11:00 PM

सिरदला. प्रखंड क्षेत्र के पंद्रह पंचायताें में पैक्स अध्यक्ष चुनाव को लेकर सोमवार से नामांकन प्रक्रिया शुरू हुई है. पहले दिन सोमवार को अध्यक्ष पद के लिए 11 अभ्यर्थीयों और सदस्य पद के लिए छह अभ्यर्थीयों ने नामांकन पर्चा भरा. प्रखंड कार्यालय स्थित नामांकन काउंटर पर प्रत्याशियों ने पर्चा दाखिल किया. प्रत्याशी अपने प्रस्तावक और समर्थकों के साथ पहुंचे थे. जहां समर्थकों को पुलिस ने प्रखंड परिसर के बाहर ही रोक दिया. नामांकन काउंटर पर सिर्फ अभ्यर्थी और उनके प्रस्तावकों को ही जाने की अनुमति दी गयी. प्रत्याशियों ने एक-एक सेट में नामांकन दाखिल किया है. अध्यक्ष पद के लिए बांधी पंचायत से चार चौबे से दो, सिरदला से एक, खनपुरा से एक राजन से एक, ऊपरडीह से एक घघट से एक और सदस्य पद के लिए घघट पंचायत से एक, बांधी से पांच अभ्यर्थी ने पर्चा भरा है. बांधी पैक्स समिति से अध्यक्ष पद के लिए चंद्रिका यादव ने दो सेट, मिसा भारती ने एक सेट, चौबे पंचायत से जगदेव प्रसाद, सिरदला पंचायत से बिपिन पासवान, उपरडीह पंचायत से भोला प्रसाद व अन्य ने अपना पर्चा दाखिल किया. जबकि धीरौंध पंचायत, लौंद, चौकिया, खटांगी,अब्दुल, सांढ मंझगावां, बड़गांव, अकौना पंचायत से कोई व्यक्ति नामांकन दाखिल नहीं किया. बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी दीपेश कुमार ने बताया कि सभी नामांकन पर्चे की कॉपी सूचना पट पर चिपका दिया जायेगा. नामांकन को लेकर प्रखंड कार्यालय में चाक-चौबंद प्रशासनिक व्यवस्था मजिस्ट्रेट के देखरेख में की जा रही है. नामांकन के लिए अलग अलग टेबुल लगाये गये हैं. सभी टेबल पर अलग अलग मजिस्टेट लगा नामांकन पर्चा दाखिल करवाने को मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version