19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नवादा डायट में डिजिटल कोर्स का हुआ शुभारंभ

गणित में स्थानीय मान की समझ बढ़ाने के लिए नये डिजिटल कोर्स की शुरूआत

नवादा कार्यालय. जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान नवादा में जिला सशक्तीकरण कार्यक्रम के तहत कोर्स व माइक्रो इंप्रूवमेंट प्रोजेक्ट का शुभारंभ किया गया. संस्थान के व्याख्याता राकेश कुमार ने बताया कि इस कोर्स का निर्माण जिले में पूर्व में हुए एनएएस, असर रिपोर्ट व अन्य सर्वेक्षण प्रतिवेदन के सहयोग से किया गया. गणित विषय से संबंधित स्थानीय मान की उपलब्धि के आधार को मानते हुए डिजिटल कोर्स तैयार किया गया है. गणित में स्थानीय मान की समझ कोर्स से संबंधित माइक्रो इंप्रूवमेंट कार्यक्रम का भी शुभारंभ किया गया. इसके अंतर्गत शिक्षक पहले कोर्स करेंगे. इसके बाद उसका क्रियान्वयन अपने कक्षा में कैसे करते हैं. इस कार्य को एमआइपी में प्रदर्शित करते हुए यह बतायेंगे कि स्थानीय मान की समझ हम बच्चों को कैसे सिखाते हैं और उसमें सिखाने में कितना सक्षम हुए है. इसकी जानकारी इस एमआइपी के द्वारा होगी. कोर्स को करने के बाद शिक्षक गणित में स्थानीय मान की समझ को सरलता से अपने कक्षा में गतिविधि के माध्यम से सिखाने में सफलता प्राप्त करेंगे. कोर्स से जुड़ने के लिए संस्थान के द्वारा कोर्स का लिंक व क्यूआर कोड शिक्षकों के विभिन्न वाट्सएप समूह में प्रसारित किया गया है. इसमें जल्द से जल्द जुड़कर 30 सितंबर तक इस कोर्स व एमआइपी को पूर्ण करना है. कोर्स व एमआइपी को पूर्ण करने के बाद उन्हें डिजिटल सर्टिफिकेट भी प्राप्त होंगे, जो उन्हें भविष्य में सेवाकालीन प्रशिक्षण के अंतर्गत सतत व्यवसायिक विकास का प्रमाण होगा. कार्यक्रम में संस्थान के प्राचार्य व सभी व्याख्याता तथा प्रशिक्षु शामिल हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें