मंडलकारा में कैदी भाइयों को बहनों ने बांधी राखी
दुर्गा वाहिनी व ब्रह्म कुमारी की बहनों ने मंडलकारा में मनाया रक्षाबंधन का त्योहार
नवादा नगर.
शहर के जिला जेल में भी रक्षाबंधन का त्योहार मनाया गया. जेल में कैद भाइयों की कलाइयों में राखी बांधने के लिए बड़ी संख्या में बहनें जेल पहुंचीं. उन्होंने भाइयों को राखी बांधीं. जेल प्रशासन ने त्योहार को देखते हुए उचित इंतजाम किये थे. पिछले साल की तरह इस साल भी सलाखों के पीछे कैद भाई दुर्गा वाहिनी व ब्रह्म कुमारी की बहनों के साथ धूमधाम से रक्षाबंधन का त्योहार मनाया. जेल में इसके लिए कड़ी सुरक्षा की गयी. भाइयों ने राखी बंधवाकर बहनों से जीवन में कभी गलत काम नहीं करने का वादा किया. नियमों के अनुसार, जेल के भीतर सिर्फ बहनों को राखी, 100 ग्राम मिठाई, कुमकुम और रूमाल ही ले जाने की अनुमति दी गयी है. त्योहार को देखते हुए जेल प्रशासन ने तैयारियां पहले से कर ली थी. सुरक्षा को लेकर व्यवस्थाएं चाक चौबंद रखी थी. जेल अधीक्षक अजीत कुमार ने बताया कि जेल के अंदर करीब लगभग साढ़े चार सौ कैदियों को रक्षाबंधन के दिन राखी बांधा गया. इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह से चौक चौबंद किया गया. जहां ब्रह्म कुमारी और दुर्गा वाहिनी के बहनों के द्वारा कैदियो को राखी बांध रक्षा बंधन के पर्व मनाया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है