कुएं में गिरे सांप की सूचना पर वनकर्मी ने रेस्क्यू कर डब्बे में किया बंद
भारत में पाये जाने वाले सांपों में 20 प्रतिशत ही जहरीले
रजौली. नगर पंचायत क्षेत्र के बभनटोली स्थित रंजीत सिंह के घर के बगीचे में रहे पानी के कुएं में एक विषैला सांप गिर गया. इसकी जानकारी परिजनों को बीते एक माह पूर्व हुई. किंतु वे इस इंतजार में रहे कि सांप अपने-आप कुएं से बाहर निकल जायेगा. घर के लोग डरे-सहमे किसी तरह सांप के निकलने का इंतजार करने लगे. लेकिन, सांप के नहीं निकलने पर घर के शोलु रीनू रंजन ने कुएं में पानी के ऊपर तैर रहे सांप का फोटो खींचकर वन विभाग को दिखाया. तब रेंजर मनोज कुमार ने रेस्क्यू की जिम्मेदारी वनपाल पंकज कुमार को दी. वनपाल पंकज कुमार ने घर आकर वस्तु-स्थिति की जानकारी ली. साथ ही शुक्रवार की दोपहर वनपाल अपने साथ वनरक्षी सुनील कुमार व चालक संतोष कुमार के साथ रेस्क्यू सामग्री को लेकर बभनटोली स्थित घर पहुंचे. उन्होंने काफी अथक प्रयास कर विषैले और विशाल सांप को कुएं से सफलतापूर्वक बाहर निकाला. वनपाल पंकज कुमार ने बताया कि घर के पास कुएं में गिरे सांप की सूचना पर सफलतापूर्वक रेस्क्यू किया गया. उन्होंने बताया कि सांप को डब्बे में बंदकर हरदिया के फुलवरिया डैम के पार कोकलतिया जंगल में छोड़ा गया है. सांप दिखाई दें, तो उसे मारे नहीं, उसका करें संरक्षण वनपाल पंकज कुमार ने बताया कि बारिश के मौसम में घरों व खेत आदि में सांप निकलना आम बात है. उन्होंने बताया कि भारत में पाये जाने वाले सांपों में 20 प्रतिशत ही जहरीले होते हैं, बाकी 80 प्रतिशत जहरीले नहीं होते हैं. उन्होंने बताया कि सांपों को बचाना इसलिए भी जरूरी है क्योंकि ये प्रकृति के भोजन चक्र का सबसे अहम हिस्सा हैं. पर्यावरण संतुलन को बनाये रखने में ये महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. उन्होंने बताया कि भारत कृषि प्रधान देश है, यहां पाए जाने वाले चूहे फसल का पांचवां हिस्सा चट कर देते हैं. हमारे खेतों में पाये जाने वाले नाग और धामन सांप इन चूहों का शिकार करते हैं, जिससे हमारे फसल सुरक्षित रहते हैं. इसलिए सांपों का संरक्षण जरूरी है. सांप घर में घुस आये, तो क्या करें: वनपाल पंकज कुमार ने बताया कि सांप यदि आवासीय परिसर में कहीं दिखाई दे, तो सभी तरफ मिट्टी तेल या फिनाइल छिड़क दें. उसकी स्मेल सूंघकर सांप खुद-ब-खुद बाहर निकल जायेगा. इससे काम न बने तब एक लंबा डंडा लेकर सांप के सामने रखें. सांप उसमें चढ़ जायेगा. इसके बाद उसे उठाकर बाहर निकालें और घर से दूर ले जाकर छोड़ दें. साथ ही बताया कि सांप एक ऐसा जीव है, जो दीवार अथवा बाउंड्री के किनारे रेंगता है. जिस जगह पर सांप हो, उससे थोड़ी दूर पर पइप से बोरा बांधकर रख दें. सांप जब बोरे में घुस जाये, तो बोरा बांधकर दूर जंगल में ले जाकर छोड़ दें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है