एचएम पर छात्रा से अश्लील हरकत का आरोप, स्कूल में हंगामा

पुलिस ने एफआइआर की दर्ज, आरोपित फरार

By Prabhat Khabar News Desk | January 21, 2025 11:23 PM

पकरीबरावां (नवादा). प्रखंड के कोनंदपुर गांव स्थित सरदार पटेल इंटर विद्यालय के प्रधानाध्यापक के द्वारा एक छात्रा के साथ अश्लील हरकत करने का मामला प्रकाश में आया है. घटना सोमवार की बतायी जा रही है. पीड़ित छात्रा ने घर पहुंच कर माता-पिता को घटना की जानकारी दी. इसके बाद छात्रा के माता-पिता उग्र हो गये और विद्यालय पहुंचे. मंगलवार को आरोपित प्रधानाध्यापक विद्यालय छोड़कर फरार हो गया. पीड़ित छात्रा विद्यालय की नौवीं की छात्रा है.उसने बताया कि जब वह पढ़ाई के लिए स्मार्ट क्लास की ओर जा रही थी, प्रधानाध्यापक विजय कुमार ने उसे बुलाया. छात्रा जब कार्यालय में गयी, तो प्रधानाध्यापक ने उसके दोनों हाथ पकड़ लिये और अश्लील हरकत की. मंगलवार को माता-पिता विद्यालय पहुंचे व हंगामा करने लगे. लोगों की भीड़ विद्यालय परिसर में जमा हो गयी और प्रधानाध्यापक को कोसने लगे. इधर, घटना की जानकारी पर पकरीबरावां एसडीपीओ महेश चौधरी, प्रभारी थानाध्यक्ष दीपक कुमार राव, एसआइ कन्हैया लाल अपने दल बल के साथ विद्यालय पहुंचे और मामले की गहन जांच की. पीड़ित छात्रा की माने, तो विद्यालय के प्रधानाध्यापक द्वारा पहले भी इस तरह की अश्लील हरकत की गयी थी. पीड़ित छात्रा के माता-पिता स्थानीय थाना पहुंचे और आवेदन देकर मामले की शिकायत की है. एसडीपीओ महेश चौधरी ने बताया कि मामले की प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. दोषी प्रधानाध्यापक पर शीघ्र ही कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version