Loading election data...

50 हजार का इनामी के साथ दो अपराधी गिरफ्तार

तीन को विदुपुर वैशाली से, एक ट्रक गया से और एक ट्रक जमुई से बरामद किया गया

By Prabhat Khabar News Desk | April 17, 2024 10:57 PM

ट्रक चोरी व वाहन के अवैध बिक्री से जुड़ा है अपराधी वैशाली से, एक ट्रक गया से एवं एक ट्रक जमुई से बरामद वैशाली का ट्रक ट्रक जमुई से बरामद किया गया फोटो कैप्शन- गिरफ्तार आरोपित प्रतिनिधि, अकबरपुर नेमदारगंज पुलिस ने 50 हजार रुपये का ईनामी अपराधी को गिरफ्तार किया है. नेमदारगंज थाना क्षेत्र स्थित पचगामा निवासी अमर ज्योति को थानाध्यक्ष राजीव कुमार ने गिरफ्तार किया. ट्रक चोरी व हायर करके गुप्त तरीके से कटवाकर बेचने के मामले में पिछले कई वर्षों से अमर ज्योति फरार चल रहा था. वह ट्रक फर्जीवाड़े का मास्टरमाइंड व 50,000 रुपएये का इनामी अभियुक्त था. थाना अध्यक्ष राजीव कुमार ने बताया कि 10 जनवरी 2024 को नेमदारगंज थाना अंतर्गत एक आवेदन प्राप्त हुआ. इसमें कोडरमा के एक ट्रक मालिक ने अपने साथ हुए फर्जीवाड़े का उल्लेख किया था. उस आवेदन में बताया गया था कि दिसंबर महीने में कोडरमा स्थित एक गेराज में काम करने वाले मैकेनिक मुंशी राणा ने ट्रक को लीज पर देकर अच्छे पैसे कमाने का प्रलोभन दिया. उसी ने इस संदर्भ में नेमदारगंज थाना अंतर्गत पचगावा स्थित एक व्यक्ति अमर ज्योति, पिता श्रवण से उसकी मुलाकात करवायी. ट्रक मालिक अपने अन्य साथियों के साथ अमर ज्योति से उसके पचगांवा ऑफिस में मिला. अमर ज्योति ने अच्छे पैसे का प्रलोभन देकर व उन्हें विश्वास में लेकर ट्रक अपने कब्जे में ले लिया. लेकिन, बाद में जब ट्रक का एग्रिमेंट लेने गये, तो उनके ट्रक गायब होने की बात बतायी गयी. जब अपने साथ हुए फर्जीवाड़े का पता चला, तो इसकी सूचना थाने को दिया. जिस संदर्भ में नेमदारगंज थाना कांड संख्या 14/24 10 जनवरी को दर्ज किया गया. एसपी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए थानाध्यक्ष के नेतृत्व में एक एसआइटी का गठन किया. पुलिस घटनास्थल पर पहुंच वहां का निरिक्षण किया गया. आसपास के लोगों से पूछताछ व सीसीटीव फुटेज के आधार पर अनुसंधान के क्रम में यह बात सामने आया कि अमर ज्योति व उनके साथी इस तरह के फर्जीवाड़े में पहले भी संलिप्त रह चुके हैं. उनके विरुद्ध झारखंड व बिहार राज्य के कई थानों में फर्जीवाड़े का काण्ड दर्ज है. पुलिस ने तकनीकी अनुसंधान की मदद से नवादा से गायब हुए 11 ट्रक में से तीन को विदुपुर वैशाली से, एक ट्रक गया से एवं एक ट्रक जमुई से बरामद किया. घटना में संलिप्त पांच अभियुक्त की गिरफ्तारी पूर्व में ही हो चुकी है. घटना के मास्टरमाइंड अमर ज्योति गिरफ्तारी के डर से फरार चल रहा था. पुलिस गिरफ्तारी के लिए निरंतर छापामारी कर रही थी. फरार रहने की स्थिति में इसकी सूचना देने वाले को 50,000 रुपये ईनामी की भी घोषणा की गयी थी. 15 अप्रैल को अमर ज्योति के नेमदारगंज थाना अंतर्गत पंचगावा पुल के पास होने की सुचना प्राप्त हुई. पुलिस ने घेराबंदी कर अभियुक्त को गिरफ्तार किया. पूछताछ के क्रम में गिरफ्तार आरोपित ने बताया कि वह ट्रक मालिकों को प्रलोभन देकर ट्रक को अपने साथियों के साथ मिलकर गायब करता था और दूसरे जगह स्थित गेराज मालिकों से मिलकर, उसका भौतिक स्वरुप बदलकर, उसके इंजन चेचिस नंबर को टेम्पर्ड करके उसका फर्जी कागजात तैयार कर, किसी अन्य व्यक्ति को कम दाम का लालच देकर बेच देता हैं. निशानदेही पर अन्य गिरफ्तार: आरोपी के स्वीकारोक्ति बयान के आधार पर 15 अप्रैल को इस फर्जीवाड़े में संलिप्त एक अन्य अभियुक्त जमुई जिला के भलुका टोला के अमलेश कुमार यादव, पिता बिरेंदर यादव को पुलिस ने गिरफ्तार किया. इसके पास से जमुई में बेचीं गये तीन ट्रक में से एक ट्रक को बरहट थाना जमुई द्वारा बरामद किया गया. इस संदर्भ में इनके विरुद्ध जमुई के बरहट थाना कांड संख्या 07/24 दर्ज किया गया. घटना में संलिप्त अन्य अभियुक्त की गिरफ़्तारी के लिए छापामारी जारी है. अमर ज्योति के ऊपर बिहार व झारखंड के कई थानों में कुल 23 केस दर्ज है, जिसके कारण इन्हें 50 हजार रूपये का ईनामी घोषित किया गया था .

Next Article

Exit mobile version