20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ड्रोन से मेले में भीड़ की होगी निगरानी

प्रशासन की तैयारी पूरी, शांति समिति की बैठक में डीएम व एसपी ने दिये निर्देश

नवादा कार्यालय.

शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में त्योहार मनाने व विधि-व्यवस्था संधारण करने के लिए महत्वपूर्ण बैठक डीएम आशुतोष कुमार वर्मा व एसपी अंब्रीश राहुल की संयुक्त अध्यक्षता में हुई. अधिकारियों और जिलास्तरीय शांति समिति के सम्मानित सदस्यों के साथ मुहर्रम पर्व 2024 को शांतिपूर्ण व सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने पर चर्चा की गयी. इस अवसर पर सर्वप्रथम बैठक में शांति समिति के सदस्यों से फीडबैक लिया गया.

डीएम नवादा ने कहा कि शांति समिति के सदस्य मुहर्रम पर्व को शांतिपूर्ण ढ़ंग से संपन्न कराने के लिए जिले के शांति दूत हैं. इस पर्व को संपन्न कराने के लिए सभी लोगों को तत्परता से कार्य करना होगा. इसके लिए जिला, अनुमंडल और भीड़ वाले स्थलों पर नियंत्रण कक्ष की स्थापना की जायेगी. बैठक में बताया गया कि आधारभूत सुविधा इस पर्व के अवसर पर नागरिकों को उपलब्ध करायी जायेगी. लाइसेंसधारी भी अपने स्तर से वीडियोग्राफी, फोटोग्राफी कराना सुनिश्चित करेंगे. ड्रोन के माध्यम से भी मेला और भीड़ पर निगरानी की जायेगी. मेला स्थल एवं कर्बला जाने के रास्ते में लाइटिंग और सीसीटीवी अधिष्ठापन व स्वच्छ पेयजल, साफ-सफाई व चलंत शौचालय आदि की व्यवसथा सुलभ करायी जायेगी.

पुलिस की रहेगी कड़ी व्यवस्था:

एसपी अंब्रीश राहुल ने कहा कि अभी तक सभी पर्व त्योहारों को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने में शांति समिति के सम्मानित सदस्यों का काफी सहयोग रहा है. मुहर्रम पर्व में भी शांति समिति के सदस्यों का सहयोग अपेक्षित है. सोशल मीडिया पर भी जिला प्रशासन की पैनी नजर रहेगी. अफवाह फैलाने वालों से सख्ती से निबटा जायेगा. उन्होंने कहा कि किसी प्रकार के अफवाह को संबंधित अधिकारियों से जांच करा लें. जुलूस में शामिल बच्चे किसी भी घटना पर रिएक्ट नहीं करें. डीजे पर पूर्णरूपेण प्रतिबंध है. मोटरसाइकिल का प्रयोग जुलूस में नहीं किया जायेगा. राजनीतिक दलों का पोस्टर, बैनर आदि नहीं रहेगा. सभी लाइसेंसधारी कार्यकर्ता व कुछ वालेंटियर पहचान पत्र के साथ प्रतिनियुक्त करेंगे. जिसकी सूचना प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी को देंगे. भीड़ को नियंत्रण करने के लिए जगह-जगह पर ड्रॉप गेट लगाया जायेगा. सीसी टीवी, वीडियोग्राफी एवं उंचे भवनों पर सशस्त्र पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति की जायेगी. उन्होंने कहा कि मुख्य जुलूस बुंदेलखंड से डीएम आवास तक जाती है, जहां ड्रोन कैमरा से भी निगरानी रखी जायेगी. संबंधित स्थलों पर पूर्व की भांति अस्थायी नियंत्रण कक्ष कार्यरत रहेगा. जुलूस दूसरे धर्म के स्थान पर नहीं रोकना है एवं किसी के भावनाओं को आहत नहीं पहुंचाना है. एसडीओ रजौली आदित्य कुमार पियूष ने कहा कि सभी लाइसेंसधारी को ही जुलूस में सम्मिलित किया जायेगा. निर्धारित रूट मार्ग से ही जुलूस चलेगा. लाउडीस्पीकर की अनुमति एसडीओ कार्यालय से प्राप्त की जा सकती है. 10ः00 बजे रात्रि के बाद लाउडीस्पीकर के उपयोग पर प्रतिबंध रहेगा.बिजली के तारों को किया जायेगा ठीक:जुलूस मार्ग में स्थित सभी बिजली के तारों को ठीक किया गया है. वालेंटियर अपने साथ आधार कार्ड आदि पहचान पत्र अवश्य रखेंगे. अफवाह फैलाने वालों पर सख्ती से निबटाया जायेगा. मुख्य पार्षद पिंकी देवी ने कहा कि जुलूस और मेला में सभी प्रकार की आधारभूत सुविधा उपलब्ध हो और ड्रोन के माध्यम से मेला पर निगरानी रखने की आवश्यकता है. शांति समिति के सदस्यों ने अपने-अपने क्षेत्रों में संवेदनशील स्थल के संबंध में फीडबैक दिया, जो शांति व्यवस्था कायम रखने में कारगर साबित होगा.

बैठक में सदस्यों ने रखी मांग:मो अनवर भट्ट ने कहा कि लाईटिंग एवं साफ-सफाई की व्यवस्था नगर पर्षद के द्वारा किया जाना चाहिए. एमएलए प्रतिनिधि शैलेंद्र कुमार ने कहा कि मिल्की गांव में चार जगहों से ताजिया निकलती है. विरनामां और भट्ठा गांव में विशेष निगरानी की आवश्यकता है. मो फकरूद्दीन, विनय यादव, श्रीनारायण स्वामी मोहन, मो बैजुउद्दीन आदम खान, मो अरशद अफजली आदि ने भी मुहर्रम जुलूस को शांतिपूर्ण ढ़ंग से संपन्न कराने के लिए महत्वपूर्ण सुझाव दिया. अपर समाहर्त्ता नवादा, ओएसडी, जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी नवादा, एसडीपीओ पकरीबरावां, कार्यपालक अभियंता विद्युत, कार्यपालक अभियंता पीएचईडी के साथ अन्य पदाधिकारी शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें