21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नवादा में जेसीबी से चल रही थी खुदाई, अचानक दिखा कुछ ऐसा फटी रह गई आंखें, देखने के लिए उमड़ी भीड़

नवादा के कोपिन गांव में देवी की एक प्राचीन पाषाण प्रतिमा मिली है. प्रतिमा को गांव के ही मंदिर में रखा गया है. आसपास के लोगों को जब जानकारी मिली तो दर्शन के लिए भीड़ लग गई.

Nawada News : नवादा जिले के सीतामढ़ी थाना क्षेत्र के कोपिन गांव में चिमनी भट्ठा बनाने के लिए जेसीबी की मदद से खुदाई चल रही थी. इसी दौरान मजदूरों को वहां देवी की एक प्राचीनकालीन पाषाण प्रतिमा मिली. यह मूर्ति तीन फीट ऊंची है और उस पर बारीक नक्काशी की गई है. प्रतिमा मिलने की जानकारी जैसे ही आसपास के लोगों को हुई सैकड़ों की संख्या में लोग मौके पर पहुंच गए.

देखने के लिए उमड़ी भीड़

दरअसल, मंगलवार को जेसीबी मशीन से हो रही खुदाई के दौरान मजदूरों की नजर प्रतिमा पर पड़ी, तो उनकी आंखें फटी की फटी रह गई. उन्होंने तुरंत ही इसकी जानकारी अपने मालिक को दी. मालिक मौके पर पहुंच. वहीं, प्रतिमा मिलने की खबर जैसे ही गांव- समाज के लोगों को मिली तो मौके पर भीड़ जमा हो गई. सभी ने मूर्ति को देखा और इसे सुरक्षित स्थान पर ले जाने का फैसला किया.

महादेव मंदिर में रखी गई प्रतिमा

ग्रामीणों ने मूर्ति को कोपिन स्थित महादेव मंदिर में ले जाकर रखा है. प्रतिमा मिलने की जानकारी आस-पास के गांवों में भी फैल गई. जिसके बाद बुधवार की सुबह से ही सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु भगवान के दर्शन के लिए कोपिन मंदिर पहुंच रहे हैं.

वर्षों पुरानी बताई जा रही है प्रतिमा

यह प्रतिमा सैकड़ों वर्ष पूरानी बतायी जा रही है. सीतामढ़ी मंदिर के पुजारी सीताराम पाठक ने बताया कि संभवत: सैकड़ों वर्ष पूर्व की प्रतिमा लगती है. मूर्ति के परीक्षण के लिए बाहर से विद्वानों को बुलाया जाना चाहिए. उन्होंने बताया की सीतामढ़ी मंदिर से 1980-81 में लक्ष्मी जी की मूर्ति चोरी हुईं थी, लेकिन यह वहीं मूर्ति नहीं है.

प्रतिमा मिलने से आसपास के लोगो का कहना है की कलियुग में भी भगवान किसी न किसी रूप में प्रकट हो ही जा रहे है, फिर भी अंधविश्वासी लोग भगवान को नहीं मानते है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें