भागवत कथा को लेकर निकाली गयी कलशयात्रा
वृंदावन के गौतमजी महाराज करेंगे कथा वाचन
पकरीबरावां. शनिवार को पकरीबरावां प्रखंड मुख्यालय के देवी मंदिर परिसर में आयोजित होनेवाली सात दिवसीय भागवत कथा के प्रथम दिवस पर कलशयात्रा निकाली गयी. इस दौरान जय श्रीराम के जयघोष से पूरा बाजार गुंजायमान होता रहा. शोभायात्रा में शामिल 101 महिलाएं देवी मंदिर परिसर से चलकर बड़ी तालाब घाट पहुंचीं. विधिवत मंत्रोच्चार के साथ कलश की पूजा-अर्चना कर ने जल भरा. शोभायात्रा राम जानकी ठाकुरबाड़ी होते हुए बस स्टैंड व बस स्टैंड से अस्पताल रोड होते हुए देवी मंदिर पहुंची. यहां श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का वितरण किया. मंदिर कमेटी के व्यवस्थापक अनीश कुमार वर्मा व अध्यक्ष नीरज सिंह उर्फ झुना सिंह ने बताया कि प्रतिदिन संध्या पांच बजे कथा वाचन किया जायेगा. कथा वाचन वृंदावन के कथावाचक गौतमजी महाराज करेंगे. इसके अलावा सभी दिन झांकी भी प्रस्तुत की जायेगी. इस अवसर पर मंदिर के पुजारी शंभू पांडेय, शंकर पांडेय, कोषाध्यक्ष विभूति कुमार, डॉक्टर धर्मेंद्र कुमार वर्मा, सरपंच प्रतिनिधि कृष्णा कुमार लाला, उतरी पंचायत के उप मुखिया नीतीश कुमार, निखिल कुमार, शिव कुमार, अजीत कुमार, परोपकार रंजन, सुधीर साव सहित कई अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है