कुलना गांव में मां दुर्गा की नम आंखों से दी गयी विदाई

पूर्णिमा के दिन होती है माता की प्रतिमा का विसर्जन

By Prabhat Khabar News Desk | October 17, 2024 6:45 PM
an image

अकबरपुर. प्रखंड के कुलना गांव में आश्विन माह की पूर्णिमा के दिन मां दुर्गा की प्रतिमा का विसर्जन किया गया. नम आंखों से मां दुर्गा की विदाई दी गयी. बीते तीन अक्त्तूबर से कलश स्थापन के साथ शारदीय नवरात्र की शुरूआत हुई थी. समापन होने के बाद कई जगह प्रतिमाओं का विसर्जन रविवार को किया गया. कई जगहों पर पूर्णिमा को प्रतिमा का विसर्जन किया गया. कुलना के सार्वजनिक दुर्गा मंडप से मां दुर्गे की प्रतिमा का विसर्जन गांव के ही आहर में किया गया. इस दौरान जगह-जगह सिंदूर खेला हुआ. इससे पहले यहां पर महिलाओं ने एक-दूसरे को सिंदूर लगाया और मां दुर्गा से अपने सुहाग की पति की लंबी उम्र की कामना की. कुलना गांव में विदायी के दौरान हजारों की संख्या में महिला पुरुष भक्त शामिल हुए और अपनी नम आंखों से मां दुर्गे की विदाई दी. मौके पर मुख्य रूप से समिति के अध्यक्ष कारू सिंह, मंटू सिंह, टिशू कुमार, पवन सिंह, राधेश्याम सिंह, उदय सिंह, राकेश सिंह, विनय कुमार, शैलेश सिंह, रंजन पांडेय, दीपक कुमार आदि व पूजा समिति सहित बड़ी संख्या में महिला पुरुष शामिल थे. मां दुर्गा की विदाई के पहले यहां तीन दिन तक सांस्कृति कार्यक्रम के साथ-साथ भोजपुरी कलाकार का प्रोग्राम कराया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version