अपने अधिकारों का आओ सम्मान करें, चलो मतदान करें’

राज्य स्वीप आइकॉन मैथिली ठाकुर ने मतदाताओं को किया जागरूक

By Prabhat Khabar News Desk | April 11, 2024 11:13 PM
an image

राज्य स्वीप आइकॉन मैथिली ठाकुर ने मतदाताओं को किया जागरूक

छठ गीत पर श्रोताओं ने लगायी आस्था की गंगोत्री में डुबकी

फोटो कैप्शन- कार्यक्रम का उद्घाटन करतीं मैथिली व अन्य.

– नगर भवन में आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित लोग.

प्रतिनिधि, नवादा कार्यालय

जिला मुख्यालय स्थित नगर भवन में स्वीप कार्यक्रम के तहत बिहार राज्य स्वीप आईकॉन मैथिली ठाकुर ने सांस्कृतिक गतिविधियों के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक किया. वहीं, उपस्थित पदाधिकारियों, कर्मियों व जिला वासियों को शपथ भी दिलायी. सर्वप्रथम मैथिली ठाकुर को उप विकास आयुक्त दीपक कुमार मिश्रा ने बुके देकर सम्मानित किया. कार्यक्रम का शुभारंभ संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया. मैथिली ठाकुर ने पहले ’अपने अधिकारों का आओ सम्मान करें, चलो मतदान करें’ गाकर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया. फिर छठ पर्व आदि गीतों से वहां उपस्थित दर्शकों-श्रोताओं को आस्था की गंगोत्री में डुबकी लगाने को विवश कर दिया. उन्होंने मोबाइल से बनाये गये वीडियो के माध्यम से भी 19 अप्रैल को अपने-अपने घरों से निकलकर प्राथमिकता के आधार पर मतदान करने की अपील की. उन्होंने कहा कि नवादा वासियों का हौसला देखकर मुझे काफी प्रसन्नता का अहसास हो रहा है. इस दौरान जिला आइकॉन फिल्म अभिनेता राहुल वर्मा ने भी अपनी भूमिका निभायी. कार्यक्रम का संचालन विजय शंकर पाठक ने किया. इस अवसर पर जिला बंदोंवस्त पदाधिकारी, सिविल सर्जन, सहायक निदेशक, सामाजिक सुरक्षा कोषांग प्रभारी जिला जन संपर्क पदाधिकारी, जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकार, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, उप निर्वाचन पदाधिकारी, सभी जिला आईकॉन के साथ ही जीविका दीदी, आशा कार्यकर्ता, आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका, स्कूल के छात्र-छात्राएं आदि शामिल थे.
Exit mobile version