दिव्यांग बच्चों का किया गया मूल्यांकन

बीआरसी भवन में दिव्यांग बच्चों की हुई जांच

By Prabhat Khabar News Desk | October 15, 2024 4:43 PM
an image

कैप्शन- दिव्यांग बच्चों का मूल्यांकन करते चिकित्सक.

प्रतिनिधि, अकबरपुर

प्रखंड मुख्यालय स्थित बीआरसी भवन में बिहार शिक्षा परियोजना और सर्व शिक्षा अभियान की ओर से प्रखंड स्थित दिव्यांग बच्चों के लिए मूल्यांकन शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में छह से 18 वर्ष तक के बच्चों की जांच की गयी. शिविर में प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों से आये दिव्यांग बच्चों का मूल्यांकन किया गया. जांच रिपोर्ट आने के बाद बच्चों को जरुरत के अनुसार उन्हें किट दिया जायेगा. आलोक कुमार चंचल ने बताया कि शिविर में छह से 18 वर्ष के बच्चों की दिव्यांगता जांच की गयी. इसके बाद बच्चों को ट्राइसाइकिल, व्हीलचेयर, वैशाखी, कैलीपर्स, इयर इन हेयर सहित अन्य उपकरण दिये गये. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सुप्रिया सिंह, किरण कुमारी, अपराजिता कुमारी, मृत्युंजय कुमार, वीरेंद्र सिंह के अलावा आशीष घोष, बीपीएम प्रीतम कुमार ने सहयोग किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version