प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत आयुष्मान कार्ड बनाने की अपील

सीएस ने कहा-इलाज के दौरान मिलेगा पांच लाख का लाभ

By Prabhat Khabar News Desk | October 8, 2024 10:28 PM

नवादा कार्यालय. सिविल सर्जन डॉ नीता अग्रवाल ने शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अंसार नगर का भ्रमण किया. उन्होंने स्वास्थ्य सुविधाएं, दवा की उपलब्धता, जांच की सुविधा सहित लाभार्थियों को मिलने वाली अन्य सुविधाओं का जायजा लिया. सभी कर्मचारियों को समय से उपलब्ध रहने व सरकार की दिशा अनुसार सुविधा उपलब्ध कराने को निर्देशित किया. इसके बाद उन्होंने बगल के जामा मस्जिद अंसार नगर से सभी नमाज पढकर लौट रहे लोगों की उपस्थिति में आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत आयुष्मान कार्ड बनाने की अपील की. उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि आप अपना आधार कार्ड और राशन कार्ड लेकर नजदीकी सीएससी केंद्र जाएं और आयुष्मान भारत आयुष्मान कार्ड बनवाएं. इस योजना के तहत देश के किसी भी सूचीबद्ध सरकारी व निजी अस्पताल से लाभार्थी निशुल्क पांच लाख रुपये तक का इलाज प्राप्त कर सकता हैं. निशुल्क इलाज और आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए आवश्यक कागजात पारिवारिक पहचान के लिए राशन कार्ड व व्यक्तिगत पहचान के लिए आधार कार्ड होना आवश्यक है. इस योजना का उद्देश्य गरीब परिवारों को संस्थागत इलाज के क्रम में खर्चों से मुक्ति करना है तथा इलाज के क्रम में उच्च गुणवत्ता की चिकित्सा उपलब्ध कराना है. मौके पर उपस्थित वृद्धजनों से बातचीत क्रम में बताया गया कि 70 साल से ऊपर के निवासियों का आयुष्मान भारत कार्ड मुफ्त में बनाए जाने की योजना की शुरुआत की गयी है. उन्होंने विद्यालय में छात्रों का कैंप लगाकर आधार कार्ड बनाने की योजना की जानकारी दी. इसके पूर्व भी सीएस के निर्देशानुसार जिला कार्यक्रम प्रबंधक अमित कुमार, आयुष्मान भारत जिला कार्यक्रम समन्वयक नीतू कुमारी एवं पापुलेशन फाऊंडेशन आफ इंडिया प्रतिनिधि नवीन कुमार पांडे द्वारा जिला शिक्षा कार्यालय प्रकोष्ठ में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी एवं प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक के बीच बैठक कर विद्यालय के छात्र-छात्राओं का आयुष्मान भारत कार्ड बनाने हेतु योजना बनाई गयी थी. सिविल सर्जन द्वारा समुदाय के लिए स्वास्थ्य की चिंता एवं लोगों के बीच जाकर खुद बातचीत करने को अंसार नगर के समुदाय वासियों ने भुरी – भुरी प्रशंसा की. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ धनंजय कुमार, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक टीए जाफरी, जिला सामुदायिक उत्प्रेरक गजेंद्र कुमार, पापुलेशन फाऊंडेशन आफ इंडिया प्रतिनिधि नवीन कुमार पांडे यूनिसेफ बीएमसी वाहिद हुसैन उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version