मतदाता सूची के पुनरीक्षण में कोताही बरतने वाले 12 बीएलओ का वेतन बंद
23 व 24 नवंबर को मतदान केंद्र पर लगेगा कैंप
रजौली. प्रखंड कर्यालय परिसर में स्थित सभागार में मंगलवार को एसडीओ आदित्य कुमार पीयूष के नेतृत्व में प्रखंड क्षेत्र के सभी बीएलओ की बैठक आयोजित की गयी. इस दौरान बीडीओ संजीव झा, बीपीआरओ राजन कुमार व नगर पंचायत के स्वच्छता पदाधिकारी राहुल कुमार के अलावा सीडीपीओ और शिक्षा विभाग के प्रतिनिधि शामिल रहे. एसडीओ ने बताया कि अनुमंडल के सभी प्रखंडों में मतदाता सूची के संक्षिप्त पुनरीक्षण का कार्य बीते 29 अक्त्तूबर से 28 नवंबर तक किया जा रहा है. इस दौरान नये मतदाताओं के नाम जोड़ने के लिए फॉर्म 6, मतदाता सूची में नाम आदि सुधार को लेकर फॉर्म सात व मृत मतदाता का नाम हटाने को लेकर फॉर्म आठ भरे जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि मतदाता सूची में व्यापक सुधार को लेकर बीते दो एवं तीन नवंबर को प्रखंड क्षेत्र के सभी मतदान केंद्रों पर बीएलओ की मौजूदगी में विशेष कैंप का आयोजन किया गया था. वहीं, आगामी 23 एवं 24 नवंबर को सभी मतदान केंद्रों पर दूसरी बार बीएलओ की उपस्थिति में कैंप का आयोजन किया जायेगा. एसडीओ ने बताया कि बैठक के दौरान बीएलओ से मतदान केंद्रों की समीक्षा की गयी. इस दौरान मतदाता सूची में संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य में कोताही बरतने वाले 12 बीएलओ सुनील कुमार, विनय कुमार, श्यामा देवी, शैलेंद्र कुमार-1, शैलेंद्र कुमार-2, देवंती देवी, शाइमा परवीन, प्रणय कुमार, मंजू कुमारी, मंसूर आलम, रामाकांत ज्योति व संध्या कुमारी का वेतन बंद करते हुए स्पष्टीकरण मांगा किया है. प्रत्येक मतदान केंद्रों पर 10 व्यक्तियों के फॉर्म से कम सुधार करने वाले बीएलओ को सुधार के लिए सख्त निर्देश दिये गये हैं. बैठक में एसडीओ ने बीएलओ को निर्देश दिया कि प्रत्येक मतदाता केंद्रों पर महिलाओं का नाम आवश्यक रूप से जोड़ा जाना चाहिए, ताकि लिंगानुपात में सुधार हो सके. एसडीओ ने कहा कि मतदाता सूची में पुनरीक्षण कार्य मे शिथिलता बरतने वाले लोगों के विरुद्ध उचित कार्रवाई सुनिश्चित की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है