आउटसोर्सिंग से काम कराने का सफाईकर्मियों ने किया विरोध

बुधवार की सुबह सफाई बंद कर जताया विरोध

By Prabhat Khabar News Desk | November 13, 2024 10:38 PM

हिसुआ़ बुधवार को हिसुआ नगर पर्षद के सफाईकर्मी आउटसोर्सिंग का काम सुबह-सुबह ठप कर दिया. साथ ही सभी ने विरोध जताया. सफाईकर्मियों ने पुराने नप भवन में बैठक की और अपने कार्य को नियमित जारी रखने की मांग उठायी. मुख्य पार्षद पूजा कुमारी, उपमुख्य पार्षद टिंकू कुमार, पार्षद मनोज कुमार सहित कई पार्षदों ने सफाईकर्मियों की बातों का समर्थन किया. इओ अतीश रंजन के निर्देश व सुझाव पर स्वच्छता पदाधिकारी रजनीश कुमार गुलशन सफाईकर्मियों को समझाने-बुझाने पहुंचे, लेकिन वहां पर मुख्य और उपमुख्य पार्षद ने सफाईकर्मियों का पक्ष लेते कई तरह का सवाल-जवाव किया. कुछ वार्ड पार्षदों ने भी इस पर विरोध जताया. विदित हो कि नगर पर्षद ने नगर विकास एवं आवास विभाग के उपसचिव को पत्र देकर नप में आउट सोर्सिंग से काम कराने को लेकर निविदा प्रकाशित करने की अनुमति मांगी है. इसकी जानकारी सफाईकर्मियों को होने पर वे विरोध पर उतर आये. नप के नये परिसिमन के नौ वार्डों में आउट सोर्सिंग से काम चल रहा है, जिसका अनुबंध का समय पूरा हो चुका है. शेष 18 वार्डों में पूर्व से नप में कार्यरत सफाईकर्मियों से काम लिया जा रहा है. पत्र में नगर के सभी 27 वार्डों में आउट सोर्सिंग से काम कराने की निविदा प्रकाशित करने की अनुमति मांगी गयी है. आउट सोर्सिंग वाले नौ वार्डों में सफाई कराने का अनुबंध 31 अक्त्तूबर को खत्म हो चुका है. इओ ने कहा पुराने सफाईकर्मी रहेंगे बरकरार: इओ अतीश रंजन ने कहा कि पुराने सफाईकर्मी काम पर बरकरार रहेगा. उनको हटाने की कोई कवायद नहीं है. पूर्व से नौ वार्डों में आउट सोर्सिंग के कराये जा रहे कार्य के अनुबंध की अवधि पूरी हो चुकी है. इसलिए उसे विस्तारित करने के लिए विभाग से निविदा की अनुमति लेनी जरूरी है. दूसरी बात कि नप की सशक्ति कमेटी में बिना आउटसोर्सिंग वाले 18 वार्डों में भी आउटसोर्सिंग के काम कराने का निर्णय लिया गया है, जिसे सामान्य बोर्ड की बैठक में भी पारित कर दिया गया. उक्त निर्णय पर भी विभाग से निविदा के लिए अनुमति लेनी जरूरी है. उन्होंने कहा कि पुराने सफाईकर्मियों को हटाने जैसी कोई बात नहीं है. समझाने-बुझाने के बाद सफाईकर्मी काम पर लग गये. लेकिन, ऐसा कुछ होने पर विरोध, काम ठप करने, आंदोलन और धरना-प्रदर्शन की धमकी दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version