17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Pragati Yatra: नवादा में सीएम नीतीश ने की सौगातों की बारिश, 202 परियोजनाओं का किया उद्घाटन और शिलान्यास

Pragati Yatra: प्रगति यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नवादा जिले को 211 करोड़ रुपये से अधिक की सौगात दी. इस दौरान उन्होंने 202 योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया.

Pragati Yatra: बिहार के सीएम नीतीश कुमार सोमवार को प्रगति यात्रा के तहत नवादा पहुंचे. जहां उन्होंने विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने रजौली प्रखंड के कारीगांव गांव में बने कृषि फार्म में आयोजित कार्यक्रम स्थल से 211.96 करोड़ रुपये की कुल 202 योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. इसमें 138.06 करोड़ रुपये की 142 योजनाओं का उद्घाटन और 73.89 करोड़ रुपये की 60 योजनाओं का शिलान्यास शामिल है.

जीविका दीदियों को सीएम ने दिया चेक

मुख्यमंत्री ने गोविंदपुर-रोह पथ में सकरी नदी पर बन रहे उच्चस्तरीय आरसीसी पुल और डिग्री कॉलेज करिगांव के प्रस्तावित स्थल का निरीक्षण किया. इसके बाद उन्होंने विभिन्न विभागों के स्टॉलों का निरीक्षण किया. मुख्यमंत्री ने जीविका स्वयं सहायता समूह की दीदियों से द्वारा किए जा रहे विभिन्न कार्यों और उत्पादों की जानकारी ली. मुख्यमंत्री ने 13 हजार 112 स्वयं सहायता समूहों को 170 करोड़ रुपये और 6340 स्वयं सहायता समूहों को 15 करोड़ 25 लाख रुपये का प्रतीकात्मक चेक दिया. संरक्षित कृषि योजना के लाभार्थी को मुख्यमंत्री ने 18 लाख 75 हजार रुपये का प्रतीकात्मक चेक दिया.

इन परियोजनाओं का किया उद्घाटन

  • मुख्यमंत्री ने नूतन नवादा के प्रस्तावित मॉडल का अवलोकन और शुभारंभ किया. नूतन नवादा के तहत एक ही स्थान पर विभिन्न संस्थानों का निर्माण किया जाएगा.
  • मुख्यमंत्री ने ग्राम पंचायत माखर के रुनीपुर में 8 लाख 77 हजार 296 रुपए की लागत से बने खेल मैदान का शिलापट्ट का उद्घाटन किया.
  • मुख्यमंत्री ने खेल परिसर के सौंदर्यीकरण कार्य का अवलोकन किया.
  • मुख्यमंत्री ने ग्राम पंचायत माखर, हुड़राही के नवनिर्मित पंचायत सरकार भवन का उद्घाटन किया. साथ ही छठ घाट, कचरा प्रबंधन इकाई व पुस्तकालय का भी उद्घाटन किया. उद्घाटन के बाद मुख्यमंत्री ने पूरे परिसर का जायजा लिया.

नवादा बाईपास का किया निरीक्षण

मुख्यमंत्री ने नवादा सदर प्रखंड में एनएच-20 (बख्तियारपुर-रजौली फोरलेन) के 97 किमी पर प्रस्तावित नवादा बाईपास के स्थल का निरीक्षण किया और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया. अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को जानकारी देते हुए बताया कि एनएच-20 के किमी 97 से कादिरगंज सकरी नदी (एसएच-08) तक बाईपास सड़क के साथ-साथ सादीपुर रेलवे हॉल्ट के निकट रेलवे क्रॉसिंग पर आरओबी निर्माण कार्य किया जाएगा. इसकी प्राक्कलित राशि 181.82 करोड़ रुपए होगी. गोविंदपुर-रोह पथ के गोविंदपुर प्रखंड के निकट सकरी नदी पर 20 x 27.8 मीटर साइज का उच्चस्तरीय आरसीसी निर्माण कार्य किया जाएगा, इसकी प्राक्कलित लागत 54.83 करोड़ रुपए होगी.

Also Read: Patna Crime: पटना में दिनदहाड़े गुंडागर्दी का वीडियो देखिए, बीच सड़क पर गैंगवार में चली गोलियां

जिला अतिथिगृह का किया शिलान्यास

मुख्यमंत्री ने जिला अतिथि गृह में नव प्रस्तावित जिला अतिथि गृह का शिलान्यास किया. जिला अतिथि गृह परिसर में 469.31 लाख रुपये की लागत से 8 कमरों का अतिरिक्त अतिथि गृह बनाया जाएगा.

Also Read: PM Modi: “बिहार का लड़का राजनीति की बात न करे हो ही नहीं सकता”, गया के लड़के को पीएम मोदी का जवाब

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें