25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ककोलत की ठंडी वादियों का फिर से लुत्फ उठा सकेंगे पर्यटक, सीएम नीतीश आज करेंगे उद्घाटन

बिहार का काश्मीर कहे जाने वाला ककोलत जलप्रपात एक बार फिर से शुरू होने जा रहा है. पिछले तीन साल से बंद इस जलप्रपात का सीएम नीतीश कुमार आज तीन अगस्त को उद्घाटन करेंगे.

Kakolat Waterfall: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शनिवार को नवादा के ककोलत पहुंचेंगे. वे ककोलत जलप्रपात के नवनिर्माण का उद्घाटन करेंगे. उसके बाद सीएम वारिसलीगंज प्रखंड स्थित सीमेंट फैक्ट्री का शिलान्यास करेंगे. उनके आगमन को लेकर प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. ककोलत जलप्रपात उद्घाटन के बाद फिर से पर्यटकों से गुलजार होने लगेगा.

करोड़ों की लागत से जलप्रपात को दिया गया नया लुक

ककोलत जलप्रपात पिछले तीन सालों से पर्यटकों के लिए बंद है. इसके उद्घाटन के बाद फिर से पर्यटकों के लिए खोल दिया जायेगा. कोरोना काल से ककोलत जलप्रपात बंद है. ककोलत बंद रहने के कारण पर्यटक झारखंड के पेट्रो जलप्रपात जाते थे. अब ककोलत चालू होने से पर्यटकों की भीड़ फिर से उमड़ने लगेगी.

करोड़ों रुपये की लागत से ककोलत जलप्रपात को नया लुक दिया गया है. अब नये स्वरूप में दिखेगा. नये निर्माण ने खूबसूरती में चार चांद लगा दिया है. लोगों को अब केवल ककोलत के शीतल जलप्रपात का ही आनंद नहीं मिलेगा, बल्कि वे खूबसूरत वादियां का लुत्फ उठायेंगे.

पार्किंग की होगी व्यवस्था

वाहन पार्किंग की सुविधा होगी. महिलाओं के लिए कपड़े बदलने के लिए कमरे की व्यवस्था होगी. पर्यटक प्रदूषण मुक्त वातावरण में मुख्य द्वार नेचर सफारी का आनंद ले सकेंगे. ककोलत में प्रवेश के लिए 10 टिकट काउंटर बनाये गये हैं. प्रवेश शुल्क 10 रुपये निर्धारित किया गया है. दोपहिया वाहनों के लिए पार्किंग शुल्क 20 रुपये, तीन पहिया वाहनों के लिए 30 रुपये, चारपहिया वाहनों के लिए 50 रुपये व बसों व भारी वाहनों के लिए 100 रुपये निर्धारित किया गया है.

सारी तैयारी पूरी

 जिलाधिकारी ने बताया कि ककोलत और वारिसलीगंज प्रखंड में माननीय मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर सारी तैयारियां कर ली गयी हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ककोलत जलप्रपात अंतर्गत पर्यटकीय सुविधाओं का शुभारंभ करेंगे. ककोलत जलप्रपात अपनी प्राकृतिक सुंदरता और पर्यावरणीय महत्व के लिए प्रसिद्ध है. इस पहल के साथ पर्यटकों के लिए बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करायी गयी हैं. इससे पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी लाभ मिलेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें