सावन महोत्सव पर छात्राओं ने रचायी मेंहदी

संत जॉन्स विद्यालय में आयोजित हुई मेंहदी प्रतियोगिता

By Prabhat Khabar News Desk | July 30, 2024 5:30 PM

वारिसलीगंज.

शहर के मेन रोड स्थित संत जॉन्स पब्लिक स्कूल परिसर में मंगलवार को सावन महोत्सव का आयोजन धूमधाम से किया गया. इस अवसर पर मेंहदी सौंदर्य प्रतियोगिता आयोजित की गयी. महोत्सव में मौजूद संत जॉन्स पब्लिक स्कूल के निदेशक विपिन कुमार ने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताएं समय-समय पर विद्यालय में आयोजित की जाती है. इससे छात्रों में रचनात्मक विकास के साथ-साथ उनमें छिपी प्रतिभाओं में निखार आता है. उन्होंने सावन महोत्सव के महत्व और सावन में छायी हरियाली से होने वाले लाभ की जानकारी दी. विद्यालय के प्राचार्य संतोष कुमार ने छात्राओं का उत्साहवर्धन कराया. वहीं, जीवन में हरियाली लाने के लिए कम-से-कम एक-एक पौधा अवश्य लगाने की अपील की. मेहंदी प्रतियोगिता में छात्राओं ने विभिन्न प्रकार के आकर्षक डिजाइन की मेंहदी लगायी. मेहंदी प्रतियोगिता छठी से 10वीं की छात्राओं के बीच आयोजित की गयी. इस प्रतियोगिता में10 छात्राओं का चयन किया गया. इसमें सुमन कुमारी, मनिसा कुमारी, प्रज्ञा कुमारी, अदिति कुमारी सहित अन्य शामिल हैं. इस अवसर पर गुलशन कुमार, रुपाली कुमारी, मीठु धरामी के अलावा विद्यालय के तमाम शिक्षक-शिक्षिकाएं व छात्र-छात्राएं शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version