20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिले के खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मिलेगा मौका

जिलास्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन 28 व 29 जून को

नवादा सदर.

नवादा जिला एथलेटिक्स संघ, श्री कृष्णा प्रसाद खेल मैदान मिर्जापुर में 10वीं जिलास्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी. 28 व 29 जून को होनेवाली प्रतियोगिता के लिए बैठक आयोजित कर तैयारियों की समीक्षा की गयी. जिला एथलेटिक संघ के सचिव विक्रम कुमार की अध्यक्षता में हुए बैठक का संचालन शारीरिक शिक्षक संतोष कुमार वर्मा ने की. प्रतियोगिता में कई महत्वपूर्ण बातों पर चर्चा की गयी. इसमें कुल पांच ग्रुपों में यह प्रतियोगिता का आयोजन होना है. अंडर 14, अंडर 16, अंडर 18, अंडर 20 और सीनियर ग्रुप महिला व पुरुष दोनों का आयोजन किया जायेगा. भाग लेने वाले सभी महिला, पुरुष खिलाड़ियों को आधार कार्ड एवं शैक्षणिक प्रमाण पत्र के साथ भाग लेना होगा. प्रतियोगिता में नवादा जिले के सभी प्रखंड के सभी विद्यालय व महाविद्यालय के महिला और पुरुष खिलाड़ी स्वतंत्र रूप से भाग ले सकते हैं.

स्टेट प्रतियोगिता में जाने का मिलेगा मौका:प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ियों का राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयन प्रदर्शन के आधार पर किया जायेगा. अंडर 14 ग्रुप में 100 मीटर दौड़, 200 मीटर, 400 मी, 600 मीटर का दौड़, लंबी कूद, ऊंची कूद, गोला फेंक, चक्का फेंक, अंडर 16 ग्रुप में 100 मीटर दौड़, 200 मीटर दौड़, 400 मीटर दौड़, 1000 मीटर दौड़, लंबी कूद, ऊंची कूद, गोला फेक, भाला फेंक, चक्का फेंक, अंडर 18 ग्रुप में 100 मीटर दौड़, 200 मीटर दौड़, 400 मीटर दौड़, 800 मीटर दौड़, 1500 मीटर दौड़, 3000 मीटर दौड़, लंबी कूद, ऊंची कूद, गोला फेक, भाला फेंक, चक्का फेंक, अंडर 20 ग्रुप में 100 मीटर दौड़, 200 मीटर दौड़, 400 मीटर दौड़, 800 मीटर दौड़, 1500 मीटर दौड़, 3000 मीटर दौड़, 5 किलोमीटर दौड़, लंबी कूद,ऊंची कूद, गोला फेक, भाला फेंक, चक्का फेंक, एवं रिले रेस वहीं सीनियर ग्रुप में अंडर 20 ग्रुप में जो भी इवेंट है वही सब से इवेंट का आयोजन होगा.

प्रतभागियों को किया जायेगा पुरस्कृत:

जिला एथलेटिक संघ के तत्वावधान में होने वाले जिलास्तरीय प्रतियोगिता में सभी विजेता उपविजेता व तृतीय स्थान लाने वाले खिलाड़ियों को पुरस्कार व प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया जायेगा. बैठक में आयोजन सचिव कीर्ति रंजन, उपाध्यक्ष जूही पांडे, सुनील कुमार, चंदन कुमार, गुलशन बाबू, काजल कुमारी, गौतम कुमार, रोहित कुमार, रानी कुमारी, चाहत कुमारी, मनीषा कुमारी, रंजीत कुमार, राहुल कुमार, अविनाश कुमार, हर्षु कुमार, इंद्रजीत कुमार, सूरज कुमार, रवि कुमार आदि लोग शामिल हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें