रजौली.
थाने में शनिवार को अंचलाधिकारी मो गुफरान मजहरी व थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर राजेश कुमार के नेतृत्व में जनता दरबार का आयोजन किया गया. इस दौरान छह मामलों का ऑन द स्पॉट निष्पादन किया गया, जबकि दो मामलों में नोटिस किया गया. इस मौके पर एसआइ गौतम कुमार, अंचल लिपिक शिवशंकर कुमार, राजस्व कर्मचारी जितेंद्र कुमार राम व राहुल कुमार मौजूद रहे. अंचलाधिकारी ने बताया कि अंचल क्षेत्र से जमीन से संबंधित विवादों के आठ मामले जनता दरबार में पहूंचे थे. इसमें छह मामलों के दोनों पक्षों के लोगों की मौजूदगी के कारण ऑन द स्पॉट निष्पादन कर दिया गया. निष्पादित मामलों में फरका बुजुर्ग पंचायत के मोहकामा गांव निवासी प्रेमा देवी का विवाद झलिया देवी व हाथोचक गांव निवासी नौरंगी तुरिया का विवाद चंदर यादव, नगर पंचायत क्षेत्र के महसइ मुहल्ला निवासी रणवीर कुमार का विवाद विजय यादव व शबीला खातून का विवाद महमूद आलम एवं लेंगुरा पंचायत के बिजवन गांव निवासी गंगा राम का विवाद महेश राम व फुलवा देवी का विवाद अर्जुन राजवंशी से था. मुरहेना पंचायत के चमोथा गांव निवासी मो इलियास ने मो मुमताज उर्फ मुन्ना व अमावां पूर्वी पंचायत के होरीला गांव निवासी सुनैना देवी ने बेंगू राम के विरुद्ध रैयती भूमि से संबंधित विवाद को लेकर आवेदन दिया है. उक्त दोनों नये मामले में द्वितीय पक्ष के लोगों की उपस्थिति नहीं रहने के कारण नोटिस जारी किया गया है. उन्हें अगले शनिवार को लगने वाली जनता दरबार में हाजिर होने को कहा गया है. बताते चलें कि सरकारी निर्देशानुसार प्रत्येक शनिवार को जनता दरबार लगा कर विवादित मामलों का निष्पादन अंचलाधिकारी और थानाध्यक्ष के द्वारा करना है. प्रत्येक शनिवार की तरह इस बार भी जनता दरबार लगाया गया. इसमें रैयती भूमि से संबंधित विवादों को निराकरण किया गया. साथ ही आमलोगों से अपील की गयी कि वे जमीन से संबंधित विवाद को लेकर आपस मे झगड़ा न करें, बल्कि थाना परिसर में लगने वाले जनता दरबार में आएं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है