प्रतिनिधि, नवादा कार्यालय इमोशनली ब्लैकमेल करके रुपये की ठगी करने का नया मामला सामने आया है. नवादा जिले के वारिसलीगंज प्रखंड के लोगों को ठगी का शिकार बनाने में के लिए नया स्कैम चल रहा है. इसका शिकार वारिसलीगंज विधायक पति सह पूर्व जिला पार्षद अखिलेश सिंह भी हो चुके है. जबकि ग्रामीण क्षेत्र के आधा दर्जन से अधिक लोगों के इमोशनल ब्लैकमेल से रुपये देने की बात सामने आ रही है. इस बाबत अखिलेश सिंह ने वारिसलीगंज थाने में आवेदन देकर शिकायत की है. ठगी का शिकार बनाने वाले व्यक्ति को उसके ही किसी रिश्तेदार की आवाज में किसी बीमारी के इमरजेंसी का हवाला देते हुए राशि की ठगी की जाती है. इस बाबत विधायक अरुणा देवी के प्रतिनिधि शैलेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि मंगलवार की विधायक पति अखिलेश सिंह के मोबाइल पर एक अज्ञात नंबर से फोन आया, जो उनके एक रिश्तेदार की आवाज में बोल रहा था. फोन करने वाला व्यक्ति ने रिश्ते में भाई होने की बात करते हुए कहा कि मां अस्पताल में भर्ती है. इसके इलाज के लिए 50 हजार की तत्काल आवश्यकता है. अपने रिश्तेदार की परेशानी समझ कर विधायक पति ने कहा कि अभी तत्काल 25 हजार पॉकेट में है. कहो तो भेज दें. इस पर ठग ने एक स्कैनर भेज दिया और राशि भेज देने का आग्रह किया. जिस पर विधायक पति ने उक्त स्कैनर पर 25 हजार रुपये भेज दिया. कुछ देर बाद ठगी का शिकार होने के आशंका के बाद संबंधित रिश्तेदार के घर फोन किया गया. तब पता चला कि उसकी मां का तो 05 साल पहले निधन हो चुका है. विधायक पति द्वारा स्थानीय थाना में अज्ञात ठगों के विरुद्ध कार्रवाई करने को लेकर आवेदन दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है