Nawada News : कार्यालय. शराबबंदी को लेकर लगातार छापेमारी कर जिले की विभिन्न थाना क्षेत्र से करीब 385 लीटर महुआ शराब जब्त की गयी है. मौके से पुलिस ने शराब धंधे में शामिल दो महिला सहित छह धंधेबाज को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने रूपौ व रजौली थाना क्षेत्र की ठिकाने से सात बाइकों को भी जब्त किया है. एसपी अंब्रीश राहुल ने बताया कि शराबबंदी की विरोध में जिले की सभी थानों को सख्त निर्देश है कि लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है.
Nawada News : एक महिला सहित दो धंधेबाज गिरफ्तार
इसी शराबबंदी अभियान में जिले की विभिन्न थाना क्षेत्र से करीब 385 लीटर महुआ शराब बरामद की गयी है. शराब ढुलाई में उपयोग में सात बाइकें जब्त की गयी हैं. वहीं, मौके से छह धंधेबाजों को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने विज्ञप्ति की माध्यम से बताया कि रविवार को कादिरगंज थाना क्षेत्र के ओहरी राजबड़िया गांव से 10 लीटर व पड़रिया से 05 लीटर महुआ शराब जब्त की गयी.
मौके से एक महिला सहित दो धंधेबाज को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं, रूपौ थाना क्षेत्र की चहल गांव से 150 लीटर महुआ शराब जब्त की गयी. शराब ढुलाई में उपयोग की गयी तीन बाइकें भी जब्त की गयी हैं. थाली थाना क्षेत्र के पुरैनी डैम के पास से 30 लीटर देशी शराब के साथ एक महिला धंधेबाज को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. रजौली थाना क्षेत्र के महादेव मोड़ के पास से चार बाइक पर लदे 190 लीटर महुआ शराब बरामद की गयी.
पुलिस को देख धंधेबाज भागने लगे पुलिस ने खदेड़कर दो धंधेबाज को गिरफ्तार कर लिया है, जिसकी पहचान सोहदा गांव निवासी विंदेश्वरी सिंह के बेटे छोटू कुमार व केदार पासवान के बेटे शंकर कुमार के रूप में हुई है. सभी गिरफ्तार धंधेबाजों की विरोध में संबंधित थाने में मध निषेध उत्पाद अधिनियम 2016 की तहत प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.
गौरतलब है कि शराबबंदी की बाबजूद जिले में शराब धंधेबाजों ने अवैध कमाई की जरिया बना लिया है. मद्य निषेध उत्पाद विभाग को संसाधन सहित अन्य शक्ति के बावजूद शराबबंदी को रोकने में पूर्ण रूपेण सफल नहीं हुआ है. सूचना पर पुलिस छापेमारी कर लगातार शराब बरामद करने के बावजूद शराब धंधेबाज बाज नहीं आ रहे हैं.
Also Read : Nawada News : मुजफ्फरपुर में लड़की से बलात्कार के बाद हत्या के खिलाफ में निकाला प्रतिवाद मार्च