नवादा सदर.
नियोजित शिक्षकों को राज्यकर्मी का दर्जा देते हुए विशिष्ट शिक्षक बनाने के लिए काउंसेलिंग की प्रक्रिया गुरुवार से शुरू हो गयी. जिला मुख्यालय स्थित डीआरसीसी भवन परिसर में काउंसेलिंग की प्रक्रिया पांच अलग-अलग स्लॉट में करायी गयी. पहले दिन कुल 133 शिक्षकों में से 124 शिक्षक काउंसेलिंग में शामिल हुए. पुस्तकालयाध्यक्ष और उच्च माध्यमिक शिक्षकों के लिए पहले दिन काउंसेलिंग की व्यवस्था बनायी गयी थी. जिला शिक्षा पदाधिकारी सहित शिक्षा विभाग के आला अधिकारी काउंसलिंग की प्रक्रिया को पूरी करने के लिए सक्रिय दिखे. सिस्टम के अनुसार हुआ काम:विशिष्ट शिक्षकों के काउंसेलिंग के लिए राज्य स्तर पर ही विशेष रूप से सभी व्यवस्थाओं को पुख्ता बनाया गया था. भीड़ को कम करने के लिए सुबह 9:00 बजे से लेकर शाम 4:30 बजे तक का अलग-अलग स्लॉट निर्धारित किया गया, जिसमें एक बार में अधिकतम 30 शिक्षकों के काउंसेलिंग की व्यवस्था बनी. गुरुवार को डीआरसीसी परिसर में कुल पांच काउंटर बनाये गये थे, जिसमें प्रत्येक काउंटर पर अधिकतम 1 घंटे में 6 शिक्षकों के काउंसलिंग की व्यवस्था बनायी गयी थी.
सबसे पहले शिक्षकों का किया गया वेरीफिकेशनकाउंसलिंग की प्रक्रिया के अंतर्गत सबसे पहले शिक्षकों के एसएमएस की जांच करके उनका ऑनलाइन अटेंडेंस बनाया गया. अटेंडेंस बनने के बाद उनके थंब इंप्रेशन और आधार कार्ड की जांच करायी गयी. इस प्रक्रिया को पूरा करने के बाद निर्धारित स्लॉट और निर्धारित काउंटर पर शिक्षकों के सभी प्रमाण पत्रों की जांच करके उनसे जमा किये गये सर्टिफिकेट के प्राप्ति रसीद भी प्रदान किया गया.
काउंसेलिंग के लिए नहीं पहुंचे नौ शिक्षककाउंसेलिंग के पहले दिन कुल नौ शिक्षक नहीं पहुंच पाये. पहले दिन काउंसलिंग के लिए कुल 133 शिक्षकों को बुलाया गया था. इसमें सबसे पहले स्लॉट में 30 में से 27 शिक्षक, दूसरे स्लॉट में 30 में से 29 शिक्षक, तीसरी स्लॉट में 25 में से 23 शिक्षक, चौथे स्लॉट में 24 में से 23 शिक्षक तथा सबसे अंतिम पांचवी स्लॉट में 24 में से 22 शिक्षक ही काउंसेलिंग के लिए पहुंचे. इसकी जानकारी देते हुए माध्यमिक शिक्षा डीपीओ मुकीमुद्दीन ने कहा कि सभी शिक्षकों के काउंसेलिंग के पहले सभी जांच प्रक्रिया पूरी करने के बाद उन्हें प्रवेश दिलाया गया. व्यवस्था को संचालित करने के लिए सभी काउंटर पर बीइओ स्तर के अधिकारी को प्रभारी के रूप में प्रतिनिधित्व किया गया था. इसके अलावा ऑनलाइन अटेंडेंस और थंब इंप्रेशन वाले काउंटर पर डीपीओ को अधिकारी के रूप में प्रति नियुक्त किया गया था. स्थापना डीपीओ तनवीर आलम ने बताया कि काउंसेलिंग की प्रक्रिया निर्धारित समय के अनुसार छह अगस्त तक होगी. इसके लिए सभी तैयारियां नियमानुसार किया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है