Bihar Crime: नवादा में सोनू हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा, बहन के प्रेम प्रसंग से नाराज भाई ने मारी थी गोली

Bihar Crime: नवादा में सोनू हत्याकांड का खुलासा पुलिस ने कर दिया है, इस मामले में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है. आइए जानते है युवक की हत्या किन कारणों से की गयी थी.

By Radheshyam Kushwaha | December 15, 2024 7:42 PM

Bihar Crime News: बिहार के नवादा में 13 दिसंबर को सोनू कुमार नाम के युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी, जिसका खुलासा पुलिस ने रविवार को कर दिया है. पुलिस कार्यालय में रविवार को डीएसपी हुलास कुमार और थाना प्रभारी अविनाश कुमार ने संयुक्त प्रेस वार्ता कर घटना की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि 13 दिसंबर को नगर थाना क्षेत्र के नवीन नगर मोहल्ले में अतौआ गांव के रहने वाले सोनू कुमार की हत्या के मामले में अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्राथमिक की दर्ज की गयी थी. पुलिस की जांच में पता चला कि बहन के प्रेम प्रसंग से नाराज भाई ने ही सोनू कुमार को गोली मारकर हत्या की है. इसके बाद लड़की के भाई को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपी के पास से घटना में प्रयुक्त पिस्टल भी बरामद किया है.

पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

डीएसपी ने बताया कि 13 दिसंबर को नगर थाना क्षेत्र के नवीन नगर में अज्ञात अपराधी द्वारा एक युवक की गोली मारकर कर हत्या कर दी गई. घटना के बाद एसपी के निर्देश पर SDPO सदर के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई. गठित टीम घटनास्थल पर पहुंचकर आसपास में लगे सभी CCTV फुटेज खंगाला. पुलिस द्वारा तकनीकी अनुसंधान एवं ह्यूमन इंटेलिजेंस के आधार पर विभिन्न जगहों पर छापामारी कर घटना में संलिप्त 01 अभियुक्त को पुलिस लाइन नवादा के पास से गिरफ्तार किया गया. पूछताछ में सोनू कुमार की गोली मारकर हत्या करने की बात स्वीकार की है.

Also Read: Begusarai में युवक की हत्या का पुलिस ने किया खुलासा, हैरान कर देगी इस खौफनाक कदम की वजह

बहन के प्रेम प्रसंग से नाराज

गिरफ्तार युवक का नाम अकबरपुर प्रखंड के महानंदपुर गांव के निवासी राकेश सिंह के पुत्र गोलू उर्फ ऋतिक है. गोलू उर्फ ऋतिक ने पुलिस को बताया कि उसकी बहन से मृतक सोनू कुमार का प्रेम प्रसंग चल रहा था. एक महीना पहले ही गोलू उर्फ ऋतिक को पता चला कि उसकी बहन से सोनू नाम का लड़का बातचीत करता है. उसने अपनी बहन को युवक से बात करने से मना किया तो गुस्से में आकर लड़की ने एसिड पी ली. जिसके बाद उसकी तबीयत बिगड़ गई है. आज भी उसका इलाज चल रहा है. तब से युवक काफी गुस्से में था और समय निकालकर अपनी बहन के बॉयफ्रेंड को बुलाकर गोली मार कर हत्या कर दी थी. युवक की हत्या करने के बाद फरार हो गया था. पुलिस ने एक पिस्टल 6 जिंदा कारतूस के साथ युवक को गिरफ्तार कर लिया है.

Next Article

Exit mobile version