दोनाली बंदूक, कट्टा और 20 कारतूस के साथ कुख्यात अपराधी गिरफ्तार

किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में था कुख्यात अपराधी

By Prabhat Khabar News Desk | May 9, 2024 11:19 PM

सातन बिगहा गांव स्थित घर से अपराधी को पुलिस ने किया गिरफ्तार हत्या व हत्या के प्रयास सहित कई अन्य मामलों में गया व नवादा के संबंधित थाने में दर्ज हैं मामले फोटो कैप्शन- प्रेस कॉफ्रेंस में जानकारी देते एसपी. प्रतिनिधि, नवादा कार्यालय किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में हथियार इकठ्ठा किये जाने की सूचना पर पुलिस ने मेसकौर थाना क्षेत्र के सातन बिगहा गांव स्थित एक घर में छापेमारी की. इस दौरान पुलिस ने अवैध एक दोनाली बंदूक, एक कट्टा सहित बंदूक की 20 कारतूस बरामद की. साथ ही एक वर्षों से फरार कुख्यात अपराधी को गिरफ्तार कर लिया. एसपी कार्तिकेय शर्मा ने पुलिस कार्यालय में प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि मेसकौर थाना क्षेत्र के सातन बिगहा गांव में एक घर में हथियार इकठ्ठा करने की सूचना प्राप्त हुई. इसके बाद थानाध्यक्ष के नेतृत्व में एक एसआइटी गठित कर कुख्यात के घर छापेमारी की गयी. छापेमारी में एक दोनाली बंदूक व एक कट्टा सहित बंदूक की 20 कारतूस बरामद किये गये. वहीं, अपराधी को को गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार अपराधी की पहचान थाना क्षेत्र के सातन बिगहा निवासी स्व बहादुर खां के बेटे महताब खान के रूप में हुई है. एसपी ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति पर इसके पहले भी कई आपराधिक मामले सिरदला (मेसकौर) व गया थाने में दर्ज हैं. मेसकौर पुलिस ने जब्त अवैध हथियार के विरोध में कांड स.9/24 की तहत प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार आरोपित को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है. गौरतलब है कि गिरफ्तार कुख्यात आरोपित के विरोध में सन 1997 से 2023 तक हत्या व हत्या के प्रयास सहित करीब आधा दर्जन मामला दर्ज हैं. इसमें हत्या सहित विभिन्न धाराओं में मामले सिरदला (मेंसकौर) थाना कांड स.83/97, 13/98, 20/2000, 30/11, 30/11, 401/23 दर्ज है. ऐसे पुलिस इन अन्य आपराधिक इतिहास को खंगाल जा रहा है. कयास लगाया जा रहा है कि किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने के लिए हथियार इक्ट्ठा किया गया था. पूरी मामले का पता अनुसंधान के बाद चल पायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version